सहारनपुर जनपद में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नूरबस्ती में युवक ने चाकू से गोदकर सराफ की हत्या कर दी। आरोपी ने खुद को भी मारने की कोशिश की, जिसे लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी से सराफ के अनैतिक संबंध हैं, इसी कारण वारदात को अंजाम दिया।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नूरबस्ती निवासी कैसर (42 वर्ष) पुत्र अकबर सराफा कारोबारी थे। घर से कुछ ही दूरी पर उनकी दुकान है। सोमवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे वह घर से दुकान जाने के लिए निकले। पास ही चौराहे पर कैसर अपने दोस्त के पास रुक गए। इसी दौरान हारून निवासी गैस गोदाम नूरबस्ती चाकू लेकर वहां पहुंचा और कैसर के गले और पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। मौके पर जमा लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। वहीं, सराफ कैसर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पता लगने पर एसपी सिटी राजेश कुमार व नगर कोतवाली इंस्पेक्टर उमेश रोरिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
2 of 5
घटना की जानकारी देते परिजन।
- फोटो : amar ujala
परिजन बोले, रची गई साजिश
एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी के कैसर से अनैतिक संबंध थे। इसी के चलते कैसर की हत्या कर दी। वहीं, कैसर के भाई सलीम ने एसपी सिटी से मिलकर साजिश के तहत उसके भाई की हत्या कराने का आरोप लगाया है। सलीम ने कहा कि वारदात को हारून ने अंजाम दिया, लेकिन इसके पीछे किसी अन्य आरोपी की साजिश भी हो सकती है। क्योंकि हारून की पत्नी से कैसर का किसी तरह का संबंध नहीं था, हारून गुमराह करने के लिए यह बात कह रहा है।
3 of 5
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात।
- फोटो : amar ujala
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
सराफ की दुकान पर लगे सीसीटीवी में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। उसमें हारून चाकू से कैसर की गर्दन और पेट पर प्रहार करता नजर आ रहा है। कुछ लोग उसे रोकते हैं और पकड़ भी रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली।
4 of 5
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी।
- फोटो : amar ujala
बंद हुईं दुकानें, आठ दिन से घूम रहा था आरोपी
सराफ की हत्या का पता लगते ही नूरबस्ती का बाजार बंद हो गया। लोग एकत्र होकर सराफ के घर गए। कैसर के भाई सलीम व क्षेत्रवासियों ने बताया कि आरोपी आठ दिन से कैसर की दुकान के आसपास घूम रहा था, लेकिन इस बात का किसी को भी शक नहीं था कि वह कैसर की हत्या करना चाहता है। क्योंकि, कैसर से किसी की कोई रंजिश नहीं थी।
5 of 5
आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा।
- फोटो : amar ujala
परिजनों में मचा कोहराम, सराफ के हैं पांच बच्चे
कैसर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। कैसर के दो बेटियां और तीन बेटे हैं, जिनकी उम्र तीन से दस वर्ष है।