सब्सक्राइब करें

मर्डर की तस्वीरें: सराफ को दिनदहाड़े चाकू से गोदकर मार डाला, सामने आई अनैतिक संबंध की बात, खौफनाक है वारदात

अमर उजाला ब्यूरो, सहारनपुर Published by: कपिल kapil Updated Mon, 08 Nov 2021 09:11 PM IST
विज्ञापन
Murder in Saharanpur: Saraf trader was murdered by attacked with knife in suspicion of illicit relationship and see photos
सराफ की चाकू से गोदकर हत्या। - फोटो : amar ujala
loader
सहारनपुर जनपद में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नूरबस्ती में युवक ने चाकू से गोदकर सराफ की हत्या कर दी। आरोपी ने खुद को भी मारने की कोशिश की, जिसे लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी से सराफ के अनैतिक संबंध हैं, इसी कारण वारदात को अंजाम दिया। 

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नूरबस्ती निवासी कैसर (42 वर्ष) पुत्र अकबर सराफा कारोबारी थे। घर से कुछ ही दूरी पर उनकी दुकान है। सोमवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे वह घर से दुकान जाने के लिए निकले। पास ही चौराहे पर कैसर अपने दोस्त के पास रुक गए। इसी दौरान हारून निवासी गैस गोदाम नूरबस्ती चाकू लेकर वहां पहुंचा और कैसर के गले और पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। मौके पर जमा लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। वहीं, सराफ कैसर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पता लगने पर एसपी सिटी राजेश कुमार व नगर कोतवाली इंस्पेक्टर उमेश रोरिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
Murder in Saharanpur: Saraf trader was murdered by attacked with knife in suspicion of illicit relationship and see photos
घटना की जानकारी देते परिजन। - फोटो : amar ujala
परिजन बोले, रची गई साजिश 
एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी के कैसर से अनैतिक संबंध थे। इसी के चलते कैसर की हत्या कर दी। वहीं, कैसर के भाई सलीम ने एसपी सिटी से मिलकर साजिश के तहत उसके भाई की हत्या कराने का आरोप लगाया है। सलीम ने कहा कि वारदात को हारून ने अंजाम दिया, लेकिन इसके पीछे किसी अन्य आरोपी की साजिश भी हो सकती है। क्योंकि हारून की पत्नी से कैसर का किसी तरह का संबंध नहीं था, हारून गुमराह करने के लिए यह बात कह रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Murder in Saharanpur: Saraf trader was murdered by attacked with knife in suspicion of illicit relationship and see photos
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात। - फोटो : amar ujala
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात 
सराफ की दुकान पर लगे सीसीटीवी में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। उसमें हारून चाकू से कैसर की गर्दन और पेट पर प्रहार करता नजर आ रहा है। कुछ लोग उसे रोकते हैं और पकड़ भी रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली।
Murder in Saharanpur: Saraf trader was murdered by attacked with knife in suspicion of illicit relationship and see photos
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी। - फोटो : amar ujala
बंद हुईं दुकानें, आठ दिन से घूम रहा था आरोपी  
सराफ की हत्या का पता लगते ही नूरबस्ती का बाजार बंद हो गया। लोग एकत्र होकर सराफ के घर गए। कैसर के भाई सलीम व क्षेत्रवासियों ने बताया कि आरोपी आठ दिन से कैसर की दुकान के आसपास घूम रहा था, लेकिन इस बात का किसी को भी शक नहीं था कि वह कैसर की हत्या करना चाहता है। क्योंकि, कैसर से किसी की कोई रंजिश नहीं थी।
विज्ञापन
Murder in Saharanpur: Saraf trader was murdered by attacked with knife in suspicion of illicit relationship and see photos
आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा। - फोटो : amar ujala
परिजनों में मचा कोहराम, सराफ के हैं पांच बच्चे 
कैसर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। कैसर के दो बेटियां और तीन बेटे हैं, जिनकी उम्र तीन से दस वर्ष है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed