इंदौर के कुछ युवकों द्वारा जिले के महू-नीमच हाइवे स्थित ग्राम ढोढर से अपहृत किए गए राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के एक युवक को पुलिस ने इंदौर के मानपुर के जंगल से मुक्त करा लिया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि युवक का अपहरण मादक पदार्थ के पैसों के लेन-देन को लेकर किया गया था। उसे सात दिन तक मानपुर के जंगल में एक झोपड़ी में बंधक बनाकर रखा गया था। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर वीडियो बनाकर उसकी पत्नी को भेजा और फिरौती की मांग की।
पुलिस जब खोजबीन करते हुए मानपुर के जंगल पहुंची तो आरोपियों को इसकी भनक लग गई। इसके बाद वे युवक को कार से दूसरी जगह ले जा रहे थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर तीन अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया और उनके कब्जे से युवक को सुरक्षित मुक्त कराया। गौरतलब है कि 11 सितंबर को 45 वर्षीय बालूराम मेघवाल, निवासी ग्राम सांकरिया जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान), पत्नी के साथ बाइक से उज्जैन जा रहे थे। तभी ग्राम ढोढर में कार से आए कुछ युवकों ने उनका अपहरण कर लिया। बालूराम की पत्नी निर्मला बाई ने 14 सितम्बर को रिंगनोद थाने की ढोढर चौकी पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एसपी अमित कुमार ने गुरुवार को पत्रकारवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एएसपी राकेश खाखा व विवेककुमार लाल, जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय के मार्गदर्शन तथा रिंगनोद थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद के नेतृत्व में गठित टीम ने इंदौर, पीथमपुर, चोरल और मानपुर के जंगलों में तलाश की। इसी बीच 17-18 सितम्बर की दरमियानी रात सूचना मिली कि बालूराम को मानपुर के जंगल में बंधक बनाकर रखा गया । पुलिस टीम ने वहां घेराबंदी की तो आरोपी बालूराम को कार से दूसरी जगह ले जा रहे थे।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी नरेंद्र उर्फ सरदारसिंह चौहान (33) निवासी इंदौर, युवराज उर्फ टिम्मा बिरनवाल (18) निवासी महू, और अभिषेक चौहान (18) निवासी गांगलिया खेड़ी जिला इंदौर को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से बालूराम को सुरक्षित बरामद किया गया। जबकि आरोपी राहुल गुप्ता निवासी इंदौर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मामले में सोनू उर्फ मुनीर निवासी देवास के शामिल होने की भी जानकारी मिली है। राहुल और सोनू की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें- MP News : गर्भवती महिला को अपमानित कर सरकारी अस्पताल से भगाया, फिर डॉक्टर और दो नर्स ने जो कहा...वो शर्मनाक
एसपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों और बालूराम के बीच पैसों को लेकर विवाद था। आरोपियों का संबंध मादक पदार्थ की तस्करी से है और लेन-देन को लेकर ही यह अपहरण किया गया था। इस पहलू पर भी जांच की जा रही है। टीम में एसआई रघुवीर जोशी, राजेश मालवीय, एएसआई गजेंद्र सिंह सक्तावत सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
ये भी पढ़ें- Indore News : बाईपास पर फिर लगा लंबा जाम, पांच घंटे तक फंसे रहे वाहन; यातायात प्रभावित देख क्रेन की ली गई मदद