सब्सक्राइब करें

Deoband Photos: ...जब मंच पर छलका मदनी का दर्द, बोले- अपने ही मुल्क में बना दिया अजनबी 

अमर उजाला ब्यूरो, सहारनपुर Published by: कपिल kapil Updated Sun, 29 May 2022 12:58 AM IST
विज्ञापन
Deoband Photos: Mehmood Madani got emotional on stage, said he made a stranger in his own country
जमीयत उलमा-ए-हिंद का अधिवेशन - फोटो : amar ujala
loader
जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अधिवेशन में मौलाना महमूद मदनी का दर्द उस समय छलक उठा। जब उन्होंने मुल्क के मौजूदा हालत पर अपने भाषण में कहा कि अपने ही मुल्क में अजनबी बना दिए गए। उन्होंने साफ कहा कि हमारे पूर्वजों ने देश को आजाद कराने में बड़ी कुर्बानियां दी हैं। हम सांप्रदायिक शक्तियों को देश की अस्मिता से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। 

पूर्व राज्यसभा सांसद मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि मुसलमानों को अतिवाद और तीव्र प्रतिक्रिया से बचना चाहिए। आग को आग से नहीं बुझाया जा सकता। इसलिए सांप्रदायिकता और नफरत का जवाब नफरत नहीं हो सकता। इसका जवाब प्रेम और सद्भाव से दिया जाना चाहिए।
Trending Videos
Deoband Photos: Mehmood Madani got emotional on stage, said he made a stranger in his own country
जमीयत उलमा-ए-हिंद का अधिवेशन - फोटो : amar ujala
मौलाना महमूद मदनी ने परोक्ष रूप से अंग्रेजों से माफी मांगने वालों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि घर को बचाने और संवारने के लिए कुर्बानी देने वाले और होते हैं और माफीनामा लिखने वाले और होते हैं। दोनों में फर्क साफ होता है और दुनिया ये फर्क देख सकती है कि किस प्रकार माफीनामा लिखने वाले फासीवादी सत्ता के अहंकार में डूबे हुए हैं और देश को तबाही के रास्ते पर ले कर जा रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Deoband Photos: Mehmood Madani got emotional on stage, said he made a stranger in his own country
मौलाना महमूद असद मदनी - फोटो : amar ujala
उन्होंने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद भारत के मुसलमानों की दृढ़ता का प्रतीक है, साथ ही जमीयत सिर्फ मुसलमानों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह देश का संगठन है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक नफरत को दूर करना मुसलमानों से कहीं अधिक सरकार और मीडिया की जिम्मेदारी है। इससे पूर्व जमीयत के पदाधिकारियों ने देश और समाज के मुद्दों पर प्रस्ताव पेश किए, जिनका अनुमोदन भी किया गया। इन प्रस्तावों के जरिये देश की समस्याओं के समाधान के लिए एक रूप रेखा देने का भरसक प्रयत्न किया गया। 
Deoband Photos: Mehmood Madani got emotional on stage, said he made a stranger in his own country
जमीयत उलमा-ए-हिंद का अधिवेशन - फोटो : amar ujala
मंच पर भावुक हुए मौलाना महमूद मदनी
अधिवेशन में भाषण शुरू करने मंच पर पहुंचे मौलाना महमूद मदनी भावुक हो गए। उन्होंने नम आंखों के साथ संगठन के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत मौलाना कारी मोहम्मद उस्मान मंसूरपुरी को याद किया। मौलाना मदनी ने कहा कि यह पहला अवसर है, जब कारी मोहम्मद उस्मान मंसूरपुरी के बिना यह कार्यक्रम करना पड़ा है। हमेशा वो ही जमीयत का झंडा फहराते थे और वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते थे। उनके दुनिया से रुखसत होने से इस्लामिक जगत के साथ ही जमीयत को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। क्योंकि कारी उस्मान ने हमेशा उनका सही मार्गदर्शन किया है। 
विज्ञापन
Deoband Photos: Mehmood Madani got emotional on stage, said he made a stranger in his own country
जमीयत उलमा-ए-हिंद का अधिवेशन - फोटो : amar ujala
एकता की बात करने वाले एक वर्ग को कर रहे परेशान: मदनी
जमीयत उलमा-ए-हिंद के दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रबंधक कमेटी के अधिवेशन में मुल्क भर से आए प्रमुख उलमा ने देश के वर्तमान हालात पर चिंता जताई। जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि एकता और अखंडता की बात करने वाले वर्ग विशेष को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में सरकार पर हमलावर होते हुए उसे कर्तव्यों की याद दिलाई और नफरत को नफरत से नहीं बल्कि प्यार और मोहब्बत से हराने पर जोर दिया। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed