Agniveer: छावनी स्थित 39 जीटीसी में शनिवार सुबह सैन्य परंपरा के बीच अग्निवीरों की कसम परेड संपन्न हुई। 10 सप्ताह के आधारभूत प्रशिक्षण और 21 सप्ताह के उन्नत प्रशिक्षण के बाद 353 अग्निवीरों ने गीता पर हाथ रखकर राष्ट्रध्वज की मर्यादा और देश की रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सैन्य अनुशासन, जोश और गौरव का अद्भुत संगम दिखा।
Agniveer: 21 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद 353 अग्निवीरों ने ली गीता की शपथ, मिला सम्मान; देखें तस्वीरें
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 30 Nov 2025 01:16 PM IST
सार
Varanasi News: गीता की शपथ लेने के बाद अग्निवीरों ने अपने परिजनों से मुलाकात की। ग्राउड में खुशी का इजहार किया गया। दो भाईयों ने एक साथ सेना जॉइन किया, इसको लेकर भी परिवार में गर्व का माहाैल था।
विज्ञापन