सब्सक्राइब करें

Eid 2025: काशी में माह ए रमजान..., 12 ईदगाह और 500 मस्जिदों में हुई ईद की नमाज; अकीदत के साथ दुआख्वानी

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Tue, 01 Apr 2025 05:42 AM IST
सार

बनारस के मस्जिदों और ईदगाह में नमाजियों का हुजूम उमड़ पड़ा। अकीदतमंदों ने अमन-चैन के लिए दुआख्वानी की। इस दाैरान प्रशासनिक व्यवस्था काफी दुरुस्त रही। मस्जिदों और ईदगाहों के आस-पास मेले सा माहौल रहा। 

विज्ञापन
Eid 2025 and Ramadan month in varanasi prayers held in 12 Idgahs and 500 mosques
माह एक रमजान मुकम्मल होने के बाद नमाज पढ़ते अकीदतमंद। - फोटो : अमर उजाला

Eid 2025: माह ए रमजान मुकम्मल होने के बाद मुस्लिम समुदाय ने सोमवार को ईद का जश्न मनाया। शहर की ईदगाह और मस्जिदें अकीदतमंदों से दोपहर तक गुलजार रहीं। 12 ईदगाह और 500 मस्जिदों पर ईद की नमाज अदा की गई। वहीं, लाटसरैयां पर कुंड पर प्रवेश नहीं मिलने के कारण बाहर ही नमाज पढ़ी गई। इसी के साथ ईद का सप्ताह भर चलने वाला महापर्व शुरू हो गया।

loader


सोमवार को इबादतगुजारों ने ईदगाह और मस्जिदों में रब के सामने सिर झुकाया। सभी ने देश की तरक्की और अमन की दुआ के लिए खुदा की बारगाह में हाथ उठाए। सुबह 6 बजे से 10.30 बजे के बीच ईद की नमाज मोमिनीन ने अकीदत के साथ अदा की। मस्जिदों और ईदगाहों के आस-पास मेले सा माहौल रहा। 

नमाज के दाैरान रही तगड़ी सुरक्षा

Eid 2025 and Ramadan month in varanasi prayers held in 12 Idgahs and 500 mosques
अमन-चैन की दुआ में उठे हाथ। - फोटो : अमर उजाला

नमाज पूरी होते ही एक-दूसरे से गले मिलकर सभी ने ईद की मुबारकबाद दी। बड़ों ने छोटों को ईदी दी तो किसी ने फितरे की रकम तो किसी ने सदका और खैरात देकर गरीबों की मदद की। शाही मस्जिद ज्ञानवापी में मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी और जामा मस्जिद नदेसर में मौलाना मजहरुल हक ने नमाज अदा कराई।

विज्ञापन
विज्ञापन
Eid 2025 and Ramadan month in varanasi prayers held in 12 Idgahs and 500 mosques
बच्चाें ने मनाई ईद की खुशियां। - फोटो : अमर उजाला

ज्ञानवापी और लाटसरैयां में कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज अदा की गई। मस्जिद बुलाकी शहीद अस्सी, मस्जिद नईबस्ती गौरीगंज, मस्जिद हबीबिया गौरीगंज, आलमगीर मस्जिद धरहरा, मस्जिद कुश्ताबेगम, मस्जिद मदीना, मस्जिद गौसिया, मस्जिद ताराशाह, मस्जिद छित्तनपुरा इमलिया तले, मस्जिद नूरैन समेत शहर और आस-पास की कई मस्जिदों में ईदुल फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। 
 

Eid 2025 and Ramadan month in varanasi prayers held in 12 Idgahs and 500 mosques
पुलिस अफसर ने दिखाया दुलार। - फोटो : अमर उजाला

लोहता, लालपुर, कोटवा, बाबतपुर, रामनगर, मिल्कीपुर आदि ग्रामीण इलाकों में भी खुशियां मनाई गईं। लाट सरैयां में ईद की नमाज होने के बाद चौदहों के सरदार मकबूल हसन, हाजी मो. सुहैल ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद लोगों ने शहर के कब्रिस्तानों में वलियों, बुजुर्गों और अपने पुरखों के दर पर फातिहा पढ़ी। 

विज्ञापन
Eid 2025 and Ramadan month in varanasi prayers held in 12 Idgahs and 500 mosques
नमाज अदा करते अकीदतमंद। - फोटो : अमर उजाला

टकटकपुर, हुकुलगंज, मदनपुरा, रेवड़ीतालाब, बजरडीहा, जलालीपुरा, गौरीगंज, फातमान में आस्ताने पर हाजिरी लगाई गई। हजरत लाटशाही बाबा, चंदन शहीद, हजरत याकूब शहीद, बहादुर शहीद, हजरत शाह तैय्यब बनारसी, हरदाम शाह बाबा, हजरत शाह मूसा व पीर आले शाह बाबा आदि के आस्ताने पर भी अकीतदमंदों का हुजूम उमड़ा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed