सब्सक्राइब करें

Flood in Varanasi: अगले सात दिन चिंताजनक, 72 मीटर के ऊपर पहुंच सकता है गंगा का पानी; किनारे वाले रहें सतर्क

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sat, 30 Aug 2025 06:12 AM IST
सार

वाराणसी में गंगा का पानी लगातार बढ़ रहा है। इस कारण उसकी सहायक नदी वरुणा भी उफान पर है। आबादी वाले क्षेत्र में लोग राहत शिविर में जाकर रह रहे हैं। यहां उनके भोजन और दवाइयों की व्यवस्था है।

विज्ञापन
Flood in Varanasi Next seven days are worrying Ganga water may reach above 72 meters
वाराणसी के नमो घाट पर गंगा का पानी। - फोटो : अमर उजाला

लगातार 12 घंटे स्थिर होने के बाद गंगा का जलस्तर धीमी गति से कम होने लगा है। वहीं, केंद्रीय जल आयोग ने आगामी एक सप्ताह के अंदर जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी की आशंका जताई है। सात दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार गंगा का जलस्तर 72 मीटर के ऊपर जाने की संभावना जताई गई है। रात नौ बजे गंगा का जलस्तर 70.91 मीटर दर्ज किया गया।

loader
Trending Videos
Flood in Varanasi Next seven days are worrying Ganga water may reach above 72 meters
गलियों के रास्ते घरों में घुसा बाढ़ का पानी। - फोटो : अमर उजाला

केंद्रीय जल आयोग की ओर से जारी बाढ़ बुलेटिन के अनुसार सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 71 मीटर पर स्थिर था। गंगा के जलस्तर में मध्यरात्रि से ही ठहराव आया था। दोपहर 12 बजे से गंगा के जलस्तर में एक सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गिरावट शुरू हो गई। हर घंटे एक सेंटीमीटर की रफ्तार से गिरावट का सिलसिला जारी रहा और रात नौ बजे तक जलस्तर 70.91 मीटर तक पहुंच गया। पूर्वानुमान के अनुसार 30 अगस्त को सुबह आठ बजे तक गंगा का जलस्तर 70.65 मीटर तक पहुंच सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Flood in Varanasi Next seven days are worrying Ganga water may reach above 72 meters
बाढ़ के पानी के बीच दूसरे स्थान पर जाता युवक। - फोटो : अमर उजाला

गंगा का जलस्तर गिरने से तटीय इलाकों में थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, अस्सी से राजघाट के बीच घाट किनारे बने सारे मंदिर जलमग्न हो चुके हैं। दशाश्वमेध घाट की पुलिस चौकी में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है। मणिकर्णिका घाट पर छत पर और हरिश्चंद्र घाट पर गलियों में शवदाह हो रहा है।

Flood in Varanasi Next seven days are worrying Ganga water may reach above 72 meters
घरों में घुस गया बाढ़ का पानी। - फोटो : अमर उजाला

केंद्रीय जल आयोग ने अगले एक सप्ताह का जो पूर्वानुमान जारी किया है। उसके अनुसार गंगा के जलस्तर में अभी बढ़ोतरी होगी। सप्ताह भर के अंदर डेढ़ मीटर तक जलस्तर बढ़ सकता और बनारस में गंगा का जलस्तर 72 मीटर से ऊपर पहुंच जाएगा।

विज्ञापन
Flood in Varanasi Next seven days are worrying Ganga water may reach above 72 meters
ड्रोन से ली गई बाढ़ की फोटो। - फोटो : अमर उजाला

कई बस्तियों में अब भी बाढ़ का संकट
दोबारा बाढ़ आने के कारण वरुणा किनारे बसे तातेपुर, सलारपुर, रसूलगढ़, पैगंबरपुर, दनियालपुर, मौजहाल, शक्करतालाब, हिदायतनगर, तालिमनगर, मीरघाट, शैलपुत्री समेत दर्जनों इलाकों में वरुणा का पानी घुस गया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed