Varanasi News: सीएचएस की छात्राओं ने झांकी का श्रीगणेश सरस्वती वंदना से किया। सबसे ज्यादा तालियां शारीरिक शिक्षा विभाग पर बजी। खेल-खेल में ज्ञान, संस्कृति के संग की थीम के साथ 15 फीट चौड़ी सड़क पर ही जुंबा डांस, पिरामिड, हॉकी, क्रिकेट, बास्केटबॉल खेला। खिलाड़ियों ने सेकंड भर में ही 10-12 फीट ऊंचे तीन पिरामिड बना दिए। वहीं, विश्वविद्यालय पर्वतारोहण केंद्र की छात्राओं ने पहाड़ी गीतों पर नृत्य से और छात्रों ने स्टंट से लोगों को हैरान किया।
BHU: स्थापना दिवस...15 फीट की सड़क पर जुंबा डांस, झांकियों में रोबोट, अंतरिक्ष यात्री व गांधी का दर्शन; PHOTOS
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:55 PM IST
सार
BHU Foundation Day: बीएचयू में शिक्षा संकाय की झांकी काफी अनुशासित रही। सभी कतार में ही चलते रहे। इन्होंने पूरब के ज्ञान की गंगा और पश्चिम के विकास के साथ मिलकर शिक्षा संगम बनाने की बात की।
विज्ञापन
