सब्सक्राइब करें

तस्वीरों में देखें: ताजिया पर बवाल..दोनों पक्षों में चली तलवारें..लाठियां और पत्थर, कर्फ्यू जैसे हालात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: किरन रौतेला Updated Tue, 09 Aug 2022 05:12 PM IST
सार

मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना गांव में ताजिया को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बवाल इतना बढ़ गया कि .दोनों पक्षों में तलवारें, लाठियां और पत्थर चलने लगेऔर कर्फ्यू जैसे हालात हो गए। 

विज्ञापन
See in pictures Ruckus on Tajiya swords on both sides sticks and stones curfew like situation in mirzamorad
क्षतिग्रस्त ताजिया - फोटो : अमर उजाला
करधना बाजार में मंगलवार दोपहर ताजिया जुलूस निकालने के दौरान जामुन के पेड़ की डाल छांटने को लेकर बवाल हो गया। दो पक्षों के बीच मारपीट और जमकर पत्थरबाजी हुई। आरोप है कि एक पक्ष की ओर से धारदार हथियार से किए गए हमले में नौ लोग घायल हो गए। कुछ शरारती तत्वों ने ताजिया क्षतिग्रस्त कर दिया। आधे घंटे तक जमकर बवाल हुआ। मिर्जामुराद व आसपास के पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आईजी, एसपी ग्रामीण, एडीएम प्रशासन, एसडीएम राजातालाब ने घटनास्थल पर कैंप किया। इसके बाद भारी पुलिस फोर्स और पीएसी बाजार में तैनात है।   दोपहर के समय ताजियादार जंसा की नई बस्ती से ताजिया लेकर पंपापुर होते हुए मिर्जामुराद के करधना बाजार में पहुंचे।


जुलूस जब खदेरन साव की दुकान के पास छायादार जामुन के पेड़ के पास पहुंचा तो पेड़ की डाल ताजिया में फंसने लगी। कुछ लोग तलवार से पेड़ की डाल छांटने लगे। खदेरन साव के परिजनों ने पेड़ की डाल छांटने से मना किया और बगल में पर्याप्त रास्ता होने का हवाला देते हुए ताजिया निकालने का आग्र्रह किया। इस पर जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने अपशब्दों का प्रयोग किया। कहासुनी के बाद विवाद मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। जुलूस में शामिल युवकों ने लाठी, डंडे, तलवार आदि से हमला कर दिया। प्रतापपुर बस्ती व अन्य बस्तियों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इस पर दूसरे पक्ष के लोग वहां से भाग गए। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में एक पक्ष ने दौड़ा-दौड़ाकर लोगों को मारा-पीटा। दुकानों में तोड़फोड़ की।

 
Trending Videos
See in pictures Ruckus on Tajiya swords on both sides sticks and stones curfew like situation in mirzamorad
घटना की जानकारी लेते आईजी के सत्यनारायण - फोटो : अमर उजाला
हंगामे के दौरान ताजिया भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालात बिगड़ने की सूचना पर मिर्जामुराद थाने की फोर्स पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल आदर्श जायसवाल (19), राजन जायसवाल (25), राहुल जायसवाल (22), खदेरू जायसवाल (55), बबलू जायसवाल (56), सत्य प्रकाश जायसवाल (29), मोनू जायसवाल (30), जमुना जायसवाल (65), ज्वाला जायसवाल (60) को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
See in pictures Ruckus on Tajiya swords on both sides sticks and stones curfew like situation in mirzamorad
क्षतिग्रस्त ताजिया - फोटो : अमर उजाला
कर्फ्यू जैसे रहे बाजार में हालात
आधे घंटे तक बवाल और पत्थरबाजी के दौरान बाजार में दुकानें बंद हो गईं। बाजार छावनी में तब्दील हो गया। देर शाम तक बाजार में कर्फ्यू जैसे हालात हो गए। उधर, क्षतिग्रस्त ताजिया को फिर से बनवाने की मांग को लेकर ताजियादार अड़ गए। आईजी रेंज और एसपी ग्रामीण के समझाने पर माने।
जब बगल के प्रतापपुर बस्ती व अन्य बस्ती के सैकड़ों लोग टूटे तो जुलूस में शामिल लोग ताजिया छोड़ भाग निकले। मौका पाकर भीड़ ने ताजिया को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पा मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लोगों को तीतर बितर कर भगाया। 
See in pictures Ruckus on Tajiya swords on both sides sticks and stones curfew like situation in mirzamorad
घटनास्थल पर पहुंचे आईजी के सत्यनारायण - फोटो : अमर उजाला
पेड़ की डाल काटने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में पथराव हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तलवार से किसी के ऊपर वार नहीं किया गया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। -सूर्यकांत त्रिपाठी, एसपी ग्रामीण
विज्ञापन
See in pictures Ruckus on Tajiya swords on both sides sticks and stones curfew like situation in mirzamorad
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी नीरज पांडे - फोटो : अमर उजाला
घटनास्थल पर एडिशनल एसपी नीरज पांडे सहित भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही और स्थिति नियंत्रण में करने का भरपूर प्रयास किया।  ताजिया जुलूस में विवाद की सूचना पर मिर्जामुराद, राजातालाब, जंसा, कपसेठी, बड़ागांव की फोर्स घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को हटाया। तनावपूर्ण माहौल की जानकारी पाकर आईजी रेंज के. सत्यनारायणा, एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी पहुंचे और घायलों से घटना के बाबत जानकारी ली।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed