{"_id":"59bc1b994f1c1b7d688b4c9e","slug":"see-the-photos-of-nimki-mukhiya-at-varanasi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"देखें तस्वीरेंः वाराणसी में इठलाती-बलखाती नजर आई चुलबुली 'निमकी मुखिया'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देखें तस्वीरेंः वाराणसी में इठलाती-बलखाती नजर आई चुलबुली 'निमकी मुखिया'
टीम डिजिटल,वाराणसी
Updated Fri, 15 Sep 2017 11:57 PM IST
विज्ञापन
nimki mukhiya
- फोटो : अमर उजाला
स्टार भारत पर आने वाला सीरियल 'निमकी मुखिया' की निमकी शुक्रवार को वाराणसी में अपनी चुलबुली अंदाज में इठलाती-बलखाती नजर आई। वह गंगा घाटों पर गई। अमर उजाला के कार्यालय में भी आई। बनारसी पान का आनंद भी लिया। आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें...
Trending Videos
nimki mukhiya
- फोटो : अमर उजाला
'निमकी मुखिया' टीवी सीरियल की मुख्य पात्र भूमिका गुरंग शुक्रवार को वाराणसी पहुंची। वो इस सीरियल के प्रमोशन के सिलसिले में यहां आई थी। अमर उजाला कार्यालय में विशेष बातचीत के लिए आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
nimki mukhiya
- फोटो : अमर उजाला
भूमिका गुरंग ने कहा कि निमकी मुखिया निजी जिंदगी में भी बेहद नमकीन है। इसका अंदाजा आप सीरियल के दौरान भी लगा सकते हैं। निमकी मुखिया एक ऐसा चरित्र है जो परंपराओं को बदलने का प्रयास करता है।
nimki mukhiya
- फोटो : अमर उजाला
यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो सही मायने में महिलाओं की पहचान से बिल्कुल अलग है। उन्होंने बताया कि भूमिका को निमकी बनने में बहुत मेहनत करनी पड़ी। मूलत: यह बिहार पर आधारित युवती की कहानी है। वह एक मुखिया है जो है तो जरा हटके।
विज्ञापन
nimki mukhiya
- फोटो : अमर उजाला
एक गरीब पिता की बेटी जो हमेशा बॉलीवुड के ख्वाबों में खोई रहती है। स्टार भारत पर आने वाला यह सीरियल ग्रामीण भारत के राजनीतिक माहौल को आधार बनाकर अनूठे ढंग से अपनी बात कहता है। सीरियल के निर्माता जमा हबीब जो मूलत: बिहार से हैं उन्होंने इस कहानी को खुद जिया है।