सब्सक्राइब करें

यूपी कॉलेज का संस्थापन समारोह: 1000 से ज्यादा छात्र-छात्राएं हुए शामिल, 116 साल पुरानी परंपराओं को किया याद

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Tue, 25 Nov 2025 10:49 PM IST
सार

यूपी कॉलेज का 116वां संस्थापन दिवस मंगलवार को मनाया गया। इस दौरान छात्राओं ने कुलगीत गाकर लोगों को यूपी कॉलेज की 116 साल पुरानी परंपराओं के मुरीद किया। उधर, पूर्व शिक्षक एमएलसी डॉ. चेत नारायण बोले कि अब बस इसे विश्वविद्यालय के रूप में विकसित होते हुए देखने की लालसा है।

विज्ञापन
UP College celebrates its 116th Foundation Day in Varanasi
यूपी कॉलेज का 116वां संस्थापन समारोह - फोटो : अमर उजाला

उदय प्रताप कॉलेज में मंगलवार को पूरे दिन 116वां संस्थापन समारोह का उत्सव चला। 1000 से ज्यादा छात्र और छात्रा यूनिफॉर्म और केसरिया साफा बांधे एमपी हॉल में प्रवेश किए तो पूरा राजर्षि सभागार जूदेव के जयघोष से गूंज उठा। निर्धारित समय से करीब आधे घंटे देरी से शुरू हुए कार्यक्रम में यूपी कॉलेज की पुरानी थाती और परंपराएं खूब याद की गईं। रानी मुरार कॉलेज की छात्राओं ने कुलगीत गाकर मेहमानों को यूपी कॉलेज की 116 साल पुरानी परंपराओं के मुरीद कर दिया।

Trending Videos
UP College celebrates its 116th Foundation Day in Varanasi
यूपी कॉलेज का 116वां संस्थापन समारोह - फोटो : अमर उजाला
मुख्य अतिथि गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरएस दूबे ने कहा कि नालंदा और तक्षशिला जैसे भारत के विश्वविद्यालयों में दुनिया के हजारों छात्र अध्ययन के लिए आते थे। लेकिन कई आक्रांताओं समेत अंग्रेजों ने भारत की कई मूल्यवान परंपराओं का विनाश कर दिया। ऐसी गुलामी काल में राजर्षि ने मूल्य निर्माण और राष्ट्रीय चेतना के विकास के सपने को साकार करने के लिए ही यूपी कॉलेज की स्थापना की। इन्हीं सपनों और मूल्यों को आधार बनाकर मालवीय जी ने बीएचयू और शिवप्रसाद गुप्त जैसे मनीषियों ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की स्थापना की। पूर्व शिक्षक विधायक डॉ. चेतनारायण सिंह ने कहा कि राजर्षि ने अनुभव किया था कि अज्ञानता ही हिंदुस्तान की गुलामी का मूल कारण है। मूल्य और राष्ट्रीय चेतना पर इससे मुक्ति मिल सकती है। राजर्षि के उन सपनों को साकार करने के लिए इस संस्था को एक विश्वविद्यालय के रूप में विकसित होते हुए देखने की लालसा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
UP College celebrates its 116th Foundation Day in Varanasi
यूपी कॉलेज का 116वां संस्थापन समारोह - फोटो : अमर उजाला
यह विद्यालय केवल ईंट पत्थर की मूर्ति नहीं
उदय प्रताप शिक्षा समिति के सचिव यूएन सिन्हा को उनके मेडिकल साइंस और मेडिसिन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए लाइव टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। उनके सम्मान पत्र का वाचन उदय प्रताप पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या संगीता कुमार ने किया। इस दौरान प्रो. सिन्हा ने कहा कि वह 57 वर्ष पहले यहां के छात्र थे। उस दौरान उन्होंने महसूस किया है कि यह विद्यालय केवल ईंट पत्थर की मूर्ति नहीं है, बल्कि राजर्षि उदय प्रताप सिंह जू देव की आत्मा का प्रतीक है। 
UP College celebrates its 116th Foundation Day in Varanasi
यूपी कॉलेज का 116वां संस्थापन समारोह - फोटो : अमर उजाला
जिस समय में जी रहे उसी में करें किसी भी संस्था का मूल्यांकन
कैंपस कोऑर्डिनेटर और समिति के मीडिया प्रभारी प्रो. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी संस्था का मूल्यांकन हम जिस समय में हम जी रहे होते हैं उसके अनुसार ही करना चाहिए। हमें उदय प्रताप कॉलेज और भी रचनात्मक और बेहतर बनाने के लिए आज के अपने समय का गहराई से मूल्यांकन करते हुए लक्ष्य की ओर आगे बढ़ाना चाहिए।
विज्ञापन
UP College celebrates its 116th Foundation Day in Varanasi
यूपी कॉलेज का 116वां संस्थापन समारोह - फोटो : अमर उजाला
अवकाश प्राप्त शिक्षक-कर्मचारी हुए सम्मानित
समारोह में अवकाश प्राप्त शिक्षक और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के भूगोल विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. चंद्र प्रकाश सिंह, सांख्यिकी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. उपेंद्र कुमार और शिक्षक शिक्षा विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. गरिमा सिंह और पुस्तकालय लिपिक वंदना सिंह और प्रधान लिपिक अरुण कुमार सिंह आदि को सम्मानित किया गया। डॉ. राम सुधार सिंह, डॉ. अंबिका सिंह, डॉ. अरविंद सिंह, प्रो. सुधीर कुमार राय, प्रो. राघवेंद्र सिंह रघुवंशी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed