सब्सक्राइब करें

वॉलीबॉल: यूपी की महिला टीम की जीत का सफर थमा, सातवें मैच में हार के साथ चैंपियनशिप से बाहर; जानें अपडेट

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sat, 10 Jan 2026 05:41 AM IST
सार

Varanasi News: सिगरा स्टेडियम में चैंपियनशिप के पांचवें दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। यूपी टीम क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई। कोच और कैप्टन के साथ अन्य खिलाड़ियों में निराशा झलक रही थी।

विज्ञापन
Volleyball Uttar Pradesh women team winning streak ends knocked out of championship after loss in match
सीनियर नेशनल वॉलीबॉल में खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

Senior National Volleyball Championship: 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के मुकाबले निर्णायक दौर में पहुंच गए। शुक्रवार को केरल की महिला टीम ने असाधारण खेल का प्रदर्शन किया और यूपी की महिला टीम को क्वार्टरफाइनल में हरा दिया। इसके साथ ही यूपी की महिला टीम का विजय अभियान थम गया। 



छह मैचों में लगातार जीत हासिल करने वाली टीम सातवें मुकाबले में हार गई। केरल की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। इसी तरह हरियाणा की महिला टीम भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है। पुरुष वर्ग में रेलवे और सर्विसेज ने अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया।

Trending Videos
Volleyball Uttar Pradesh women team winning streak ends knocked out of championship after loss in match
सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में खिलाड़ी। - फोटो : संवाद

सिगरा स्टेडियम में शुक्रवार की सुबह 11 बजे खेले गए महिला वर्ग के पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में केरल की टीम ने उत्तर प्रदेश को सीधे सेटों में 3-0 से हरा दिया। केरल की खिलाड़ियों का तालमेल गजब का रहा। टीम के हर खिलाड़ी ने आक्रामक अंदाज में मैच खेला। फ्रंट और बैक रो के खिलाड़ियों के बीच शानदार सामंजस्य देखने को मिला।

नेट पर अन्ना और अनुश्री ने उत्तर प्रदेश के आक्रमण को ब्लॉक करने में अहम भूमिका निभाई। बैक रो में अनघा ने आउटसाइड हिटर के रूप में अपनी ताकत दिखाई और टीम के लिए महत्वपूर्ण अंक जुटाए। अन्ना ने बतौर ऑलराउंडर और भूमिका ने डिफेंस में टीम को मजबूती प्रदान की। अब केरल का सामना दूसरे क्वार्टरफाइनल के विजेता से होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
Volleyball Uttar Pradesh women team winning streak ends knocked out of championship after loss in match
वॉलीबॉल चैंपियनशिप में वाॅर्मअप करते खिलाड़ी। - फोटो : संवाद

हरियाणा की महिला टीम ने पश्चिम बंगाल को दी मात, सेमीफाइनल में बनाई जगह
राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के महिला वर्ग में हरियाणा की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा। टीम ने एकतरफा मुकाबले में पश्चिम बंगाल की टीम को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। हरियाणा की खिलाड़ियों ने खेल के तीनों सेटों में अपना दबदबा बनाए रखा और बंगाल की टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। हालांकि दूसरे सेट में पश्चिम बंगाल ने कड़ी टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा के डिफेंस और सटीक स्मैश के आगे उनकी रणनीति सफल नहीं हो सकी। 

Volleyball Uttar Pradesh women team winning streak ends knocked out of championship after loss in match
वॉलीबॉल चैंपियनशिप में दमखम दिखातीं छोरियां। - फोटो : संवाद

हरियाणा की जीत में टीम के सामंजस्य और आक्रामक खेल की मुख्य भूमिका रही। ज्योति और स्वाति ने नेट पर बेहतरीन ब्लॉक और सटीक सर्विस से टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। अल्पना और सविता के आक्रमण को मजबूती प्रदान करते हुए इन्होंने अहम अंक जुटाए। पूजा और तनु राठी ने धैर्य और बेहतर तालमेल से विपक्षी टीम के डिफेंस को ध्वस्त किया।

विज्ञापन
Volleyball Uttar Pradesh women team winning streak ends knocked out of championship after loss in match
चैंपियनशिप में वाॅर्मअप करते खिलाड़ी। - फोटो : संवाद

रेलवे की रफ़्तार के आगे थमा हरियाणा पुरुष वर्ग का जोश
पुरुष वर्ग के पहले क्वार्टरफाइनल में वॉलीबॉल का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। इंडियन रेलवे ने हरियाणा की कड़ी चुनौती का सामना किया और 3-1 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया। मैच की शुरुआत से ही रेलवे के स्टार खिलाड़ी अंगामुथु ने अपनी कप्तानी पारी और दमदार स्मैश से कोर्ट पर अपना दबदबा कायम कर लिया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed