{"_id":"6945bfa6c1eaa949be00e4a5","slug":"28-lakhs-duped-on-the-app-in-the-name-of-investing-in-crypto-currency-agra-news-c-364-1-ag11019-122564-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: एप पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर 28 लाख ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: एप पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर 28 लाख ठगे
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आगरा। ऑनलाइन एप पर खाता बनाकर क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर मुनाफे का लालच देकर साइबर अपराधियों ने फतेहपुर सीकरी के चार हिस्सा निवासी देवेंद्र सिंह को जाल में फंसाया। एक वर्ष में निवेश के बहाने 28 लाख से अधिक रुपये अलग-अलग खातों में जमा करा लिए। रकम की निकासी नहीं होने पर जब पीड़ित ने बात की तो और रकम जमा कराने पर निकासी हाेने का बहाना बनाने लगे। शक होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित देवेंद्र सिंह ने बताया कि अक्तूबर 2024 में उन्हें सोशल मीडिया पर एक एप का विज्ञापन दिखा। संपर्क करने पर आरोपियों ने व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर जोड़ लिया। बताया कि उनकी कॉइन बेस एप पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर कई गुना मुनाफा मिलेगा। उन्हें एप डाउनलोड करवाकर उसमें ई-वालेट बना दिया गया। आरोपी निवेश रुपयों में कराते थे पर एप पर राशि क्रिप्टो कॅाइन में प्रदर्शित होती थी। आरोपी हर बार अलग-अलग खातों में निवेश कराते थे। रकम निकालने को बोलने पर कॉइन के दाम और बढ़ने का लालच देकर रकम नहीं निकालने देते थे। अब जरूरत पर जब उन्होंने रकम निकासी का दबाव बनाया तो आरोपी अलग-अलग बहाने बनाकर और रुपये जमा कराने पर रकम निकलने का बहाना बनाने लगे। शक होने पर उन्होंने साइबर क्राइम थाना पुलिस को शिकायत की। एडीसीपी सिटी आदित्य कुमार ने बताया कि जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
पीड़ित देवेंद्र सिंह ने बताया कि अक्तूबर 2024 में उन्हें सोशल मीडिया पर एक एप का विज्ञापन दिखा। संपर्क करने पर आरोपियों ने व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर जोड़ लिया। बताया कि उनकी कॉइन बेस एप पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर कई गुना मुनाफा मिलेगा। उन्हें एप डाउनलोड करवाकर उसमें ई-वालेट बना दिया गया। आरोपी निवेश रुपयों में कराते थे पर एप पर राशि क्रिप्टो कॅाइन में प्रदर्शित होती थी। आरोपी हर बार अलग-अलग खातों में निवेश कराते थे। रकम निकालने को बोलने पर कॉइन के दाम और बढ़ने का लालच देकर रकम नहीं निकालने देते थे। अब जरूरत पर जब उन्होंने रकम निकासी का दबाव बनाया तो आरोपी अलग-अलग बहाने बनाकर और रुपये जमा कराने पर रकम निकलने का बहाना बनाने लगे। शक होने पर उन्होंने साइबर क्राइम थाना पुलिस को शिकायत की। एडीसीपी सिटी आदित्य कुमार ने बताया कि जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
