आगरा: मेसेज किया, मैं ठीक हूं... फिर रेलवे लाइन पर मिली लाश, परिवार वालों ने जताई हत्या की आशंका
रेलवे लाइन के पास एक युवक की लाश मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों ने ट्रेन से चोटें आने की बात लिखी है, लेकिन परिवार वालों को हत्या की आशंका है।

विस्तार
आगरा में बोदला के रहने वाले राजकुमार शर्मा की एक सप्ताह पहले शाहगंज के दौरेठा में रेलवे लाइन पर लाश मिली थी। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि एक दिन पहले मेसेज आया कि परेशान न हों, मैं बिल्कुल ठीक हूं। इसके अगले दिन लाश मिली। साजिश करके शव रेलवे लाइन पर फेंका गया।

आधार कार्ड बनवाने का काम करते थे राजकुमार
राजकुमार शर्मा (28) आधार कार्ड बनवाने का काम करते थे। भाई शैलेंद्र शर्मा के मुताबिक, राजकुमार 28 जनवरी की सुबह घर से निकले थे। वह दोपहर में घर नहीं आए। इस पर उन्हें फोन मिलाया। रात में उसके मोबाइल से मेसेज आया। इसमें लिखा था कि मैं ठीक हूं। इस पर उन्हें लगा कि दोस्त के यहां रुक गए होंगे। मगर, रात में भी घर नहीं पहुंचे। इस पर उनकी तलाश की। मगर, वह नहीं मिले। उनका मोबाइल भी नहीं लगा।
परिवार वालों ने लगाए हत्या के आरोप
29 जनवरी को कॉल करने पर भी मोबाइल नहीं लगा। सुबह तकरीबन 9:30 बजे पुलिस ने घर आकर राजकुमार की लाश दौरेठा में मिलने की जानकारी दी। उसकी ट्रेन से कटकर मौत होने के बारे में बताया। भाई का आरोप है कि राजकुमार की हत्या करके शव को ट्रेन के आगे फेंका गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को परिजन एसएसपी आफिस में शिकायत करेंगे। उधर, थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही का कहना है कि युवक की लाश रेलवे लाइन पर मिली थी। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने चोटें ट्रेन की टक्कर से लगना बताया है। हालांकि जांच की जा रही है। मृतक के मोबाइल में एक नंबर मिला है। उसकी जांच की जा रही है। सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।