आगरा में 43 लाख की लूट का मामला: रकम बरामदगी के लिए पूछताछ, तीन दिन की कस्टडी रिमांड पर जीएसटी के निलंबित अधिकारी
आगरा में मथुरा के चांदी कारोबारी से लूट की घटना 30 अप्रैल को हुई थी। वाणिज्यकर अधिकारियों और कर्मचारियों ने मथुरा के चांदी कारोबारी से 43 लाख रुपये लूट लिए थे। लूटकांड में थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज कराया गया। अब इस मामले के सभी आरोपी जेल जा चुके हैं।

विस्तार
मथुरा के चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल से 43 लाख रुपये की लूट और भ्रष्टाचार के आरोप में मेरठ जेल में बंद जीएसटी के निलंबित अधिकारी शैलेंद्र कुमार को पुलिस ने तीन दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया है। उनसे लूट की रकम बरामद के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।

लोहामंडी थाना में दी तहरीर
मथुरा के चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल को 30 अप्रैल को लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जीएसटी अधिकारियों ने रोका था। जयपुर हाउस स्थित कार्यालय पर लाए थे। आरोप है कि उनसे 43 लाख रुपये लूट किए गए। इस मामले में 12 मई को थाना लोहामंडी में तहरीर दी गई थी। विभागीय जांच में आरोपी जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार, जीएसटी अधिकारी शैलेंद्र कुमार, सिपाही संजीव कुमार और निजी चालक दिनेश कुमार के नाम मुकदमे में खोले गए थे। इसमें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, लूट और धोखाधड़ी की धारा लगी थीं।
मेरठ कोर्ट में किया समर्पण
पुलिस ने 14 सितंबर को अजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि 17 सितंबर को शैलेंद्र कुमार ने मेरठ कोर्ट में समर्पण किया था। उन्हें जेल भेज दिया गया था। सिपाही संजीव कुमार और चालक दिनेश पूर्व में जेल भेजे गए थे। दोनों अधिकारियों को पूर्व में निलंबित किया जा चुका है। दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
तीन अक्तूबर को दाखिल किया जाएगा
थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि आरोपियों से एक लाख रुपये ही बरामद हो सके है। बाकी 42 लाख रुपये बरामद करने के लिए शैलेंद्र कुमार को रिमांड पर लेने के लिए प्रार्थनापत्र कोर्ट में दिया गया था। कोर्ट ने तीन दिन की कस्टडी रिमांड स्वीकृत की है। बृहस्पतिवार को शैलेंद्र कुमार को मेरठ से आगरा लाया गया। उनसे रकम बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें तीन अक्तूबर को मेरठ जेल में दाखिल कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें...
आगरा में 43 लाख की लूट का मामला: जीएसटी के निलंबित अधिकारी का मेरठ कोर्ट में समर्पण, जेल भेजा