सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Agra Police Arrested 2.5 Crore Rupees Hemp With Four Smuggler Came From Vidhakhaprattnam

आगरा पुलिस ने ढाई करोड़ का गांजा पकड़ा: ट्रक में खाली बोतलों के बीच छिपाए थे पैकेट, चार तस्कर गिरफ्तार

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Sun, 06 Feb 2022 02:46 PM IST
विज्ञापन
सार

विशाखापट्टनम से ट्रक में पानी की खाली बोतलों के नीचे गांजे की बोरियां छिपाकर तस्कर आगरा लाए थे। इस गांजे को आगरा और अलीगढ़ में खपाने की तैयारी थी। इससे पहले ही शनिवार रात को न्यू आगरा पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक से 805 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। बाजार में इसकी कीमत तकरीबन ढाई करोड़ रुपए है। 

Agra Police Arrested 2.5 Crore Rupees Hemp With Four Smuggler Came From Vidhakhaprattnam
आगरा पुलिस ने पकड़े गांजा तस्कर - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

विशाखापट्टनम से ट्रक में प्लास्टिक की बोतलों के नीचे छिपाकर बोरियों में 805 किलोग्राम गांजा लाया गया था। यह आगरा सहित आसपास के जिलों में सप्लाई किया जाना था। शनिवार रात को न्यू आगरा क्षेत्र में ट्रक को रोककर पुलिस ने गांजा पकड़ लिया। चार तस्कर भी पकड़े गए। बाजार में गांजा की कीमत 2.5 करोड़ रुपये है। 

Trending Videos


एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि शनिवार रात को लायर्स कॉलोनी कट पर थाना न्यू आगरा एसओ अरविंद कुमार पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी एक ट्रक को रोका गया। उसमें 20 लीटर की प्लास्टिक की बोतल रखी थीं। बोतलों को हटाया गया तो बोरे रखे मिले। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इनको चेक करने पर गांजा बरामद हुआ। 26 बोरियों में तकरीबन 805 किलोग्राम गांजा मिला। ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। चार आरोपियों से 190 प्लास्टिक की खाली बोतल, चार मोबाइल और दो हजार रुपये बरामद किए गए। इस मामले में थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया।

जीजा के ट्रक में साला कर रहा था तस्करी
गिरफ्तार आरोपियों में मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी मोहित सेन, कानपुर के नौबस्ता निवासी जितेंद्र कुमार, कन्नौज के कोतवाली क्षेत्र निवासी सुभाष चंद्र गौतम और अलीगढ़ के देहली गेट निवासी शोएब मलिक हैं। पूछताछ में बताया कि वह गांजा विशाखापटटनम से लेकर आए हैं। इसे सस्ते दाम में खरीदा है। बाजार में इसकी कीमत तकरीबन 2.5 करोड़ रुपये है। माल को चुनाव से पहले खपाने की तैयारी थी।

इसे आगरा के अलावा अलीगढ़, धौलपुर, भरतपुर, मथुरा, फिरोजाबाद में बेचते। मुनाफा आपस में बांट लेते हैं। बोतलों की वजह से रास्ते में पुलिस को शक नहीं हुआ। आगरा आने से पहले ट्रक की नंबर प्लेट बदल ली थी। इस पर आगरा नंबर की प्लेट लगाई थी। मोहित सेन जितेंद्र का साला है। वह काफी समय से गांजा तस्करी का काम कर रहा है। जितेंद्र के पास ट्रक है। मोहित ने जीजा को लालच दिया कि गांजा बेचने पर तीन लाख रुपये मिल जाएंगे।

शहर और देहात में पहले भी पकड़ा गांजा
आगरा में तस्करी कर लाया गया गांजा पकड़े जाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पुलिस माल पकड़ चुकी है। हर बार तस्कर पकड़े जाते हैं। इनको कौन खरीद रहा है? कहां-कहां सप्लाई किया जाना है? इसके बारे में कोई जानकारी पुलिस नहीं ले पाती है। थाना न्यू आगरा के एसओ अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि गांजा के खरीदारों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed