{"_id":"696ef93ec0d6593eae082e70","slug":"agra-university-takes-over-administration-of-js-university-after-derecognition-2026-01-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: जेएस यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए राहत भरी खबर, आगरा विवि कराएगा परीक्षाएं...प्रशासनिक नियंत्रण संभाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: जेएस यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए राहत भरी खबर, आगरा विवि कराएगा परीक्षाएं...प्रशासनिक नियंत्रण संभाला
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 20 Jan 2026 09:10 AM IST
विज्ञापन
सार
जेएस यूनिवर्सिटी की मान्यता समाप्त होने के बाद जो छात्र घबराए हुए थे, उनके लिए राहतभरी खबर है। डॉ. बीआर आंबेडकर विवि ने जेएस यूनिवर्सिटी की कमान अपने हाथों में ले ली है।
जेएस यूनिवर्सिटी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
जेएस यूनिवर्सिटी, शिकोहाबाद की मान्यता समाप्ति के आदेश के बाद सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा की टीम ने विश्वविद्यालय का प्रशासनिक नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। आगरा यूनिवर्सिटी की कुलपति और कुलसचिव ने सोमवार को शिकोहाबाद पहुंचकर कार्यभार संभालते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Trending Videos
सोमवार दोपहर करीब दो बजे आगरा विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. आशू रानी एवं कुलसचिव अजय मिश्रा अपनी तकनीकी टीम के साथ जेएस यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां उन्होंने निवर्तमान कुलपति डॉ. गीता यादव एवं प्रशासनिक स्टाफ के साथ लंबी बैठक की। इस दौरान विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड और लंबित परीक्षाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्रों के लिए राहत
कुलपति डॉ. आशू रानी ने स्पष्ट किया कि मान्यता रद्द होने के बाद अब छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि जिन विषयों के पाठ्यक्रम अभी अधूरे हैं या जिनकी परीक्षाएं नहीं हुई हैं, उनकी परीक्षाएं अब डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराई जाएंगी। डिग्री व अंकतालिका भी अब डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा द्वारा ही जारी की जाएंगी। कुलपति ने छात्रों को आश्वस्त किया कि प्रशासनिक बदलाव के कारण उनकी पढ़ाई या डिग्री मिलने की प्रक्रिया पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ने दिया जाएगा।
कुलपति डॉ. आशू रानी ने स्पष्ट किया कि मान्यता रद्द होने के बाद अब छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि जिन विषयों के पाठ्यक्रम अभी अधूरे हैं या जिनकी परीक्षाएं नहीं हुई हैं, उनकी परीक्षाएं अब डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराई जाएंगी। डिग्री व अंकतालिका भी अब डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा द्वारा ही जारी की जाएंगी। कुलपति ने छात्रों को आश्वस्त किया कि प्रशासनिक बदलाव के कारण उनकी पढ़ाई या डिग्री मिलने की प्रक्रिया पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ने दिया जाएगा।
छात्रों में बनी रही उत्सुकता
यूनिवर्सिटी की कमान बदलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी जानकारी जुटाने पहुंच गए। अधिकारियों ने उन्हें पूरी प्रक्रिया समझाते हुए धैर्य रखने को कहा है। अब यूनिवर्सिटी का पूरा संचालन आगरा से आए अधिकारियों की देखरेख में होगा।
यूनिवर्सिटी की कमान बदलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी जानकारी जुटाने पहुंच गए। अधिकारियों ने उन्हें पूरी प्रक्रिया समझाते हुए धैर्य रखने को कहा है। अब यूनिवर्सिटी का पूरा संचालन आगरा से आए अधिकारियों की देखरेख में होगा।
