{"_id":"696f04f579a510824c0d487d","slug":"fire-breaks-out-in-foam-warehouse-in-agra-s-nai-ki-mandi-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: फोम गोदाम में लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर...13 पाइप जोड़कर बुझाई गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: फोम गोदाम में लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर...13 पाइप जोड़कर बुझाई गई
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 20 Jan 2026 10:00 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के नाई की मंडी इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यहां स्थित फोम के गोदाम में आग लग गई। सूचना पर दमकल की गाड़ियां तो मौके पर पहुंच गईं, लेकिन गली छोटी होने की वजह से अंदर नहीं पहुंच सकीं। दमकलकर्मियों ने 13 पाइप जोड़कर आग पर काबू पाया।
fire demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना नाई की मंडी इलाके में मंगलवार सुबह संकरी गली में बने एक घर में फोम के सामान में आग लग गई। आग लगने पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच गई। मगर गली होने की वजह से अंदर नहीं जा पा रही थीं। इस पर दमकल कर्मियों ने 100 फीट के 13 पाइप जोड़कर घटनास्थल तक पहुंच गए।
सीएफओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि बड़ा गालिबपुरा स्थित नेहरा वाली गली में इमरान ने घर के भूतल पर फोम का गोदाम बनाया था, जबकि परिवार ऊपर की मंजिल पर रह रहा था। मंगलवार सुबह 8:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे आसपास के घरों में अफरा तफरी मच गई।
मकान में रहने वाले लोग बाहर निकल आए। आसपास काफी संकरा इलाका है। इस कारण बचाव कार्य में दिक्कत हुई। हालांकि 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
Trending Videos
सीएफओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि बड़ा गालिबपुरा स्थित नेहरा वाली गली में इमरान ने घर के भूतल पर फोम का गोदाम बनाया था, जबकि परिवार ऊपर की मंजिल पर रह रहा था। मंगलवार सुबह 8:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे आसपास के घरों में अफरा तफरी मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मकान में रहने वाले लोग बाहर निकल आए। आसपास काफी संकरा इलाका है। इस कारण बचाव कार्य में दिक्कत हुई। हालांकि 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
