सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Silver Price Hits Record High Agra Jewellery Market Sees 70 Percent Sales Drop

UP: चांदी की कीमतों ने दिया बड़ा झटका...तीन लाख के पार हुआ भाव, पायल कारखानों में लटक गए ताले

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Tue, 20 Jan 2026 02:43 PM IST
विज्ञापन
सार

चांदी की कीमतों ने तीन लाख का आंकड़ा पार कर दिया है। इस वजह से सराफ बाजार में सन्नाटा छाया हुआ है। अब सराफ कारीगरों से माल बनवाने में कतरा रहे हैं।

Silver Price Hits Record High Agra Jewellery Market Sees 70 Percent Sales Drop
चांदी (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 चांदी में आई तेजी ने सराफों का चैन छीन लिया है। एक तरफ बाजार से ग्राहक गायब हैं। 70 प्रतिशत तक बिक्री घट गई है। दूसरी तरफ पायल कारखानों में ताले लटक रहे हैं। घर पर पायल तैयार कराने के लिए कारीगरों को कच्चा माल देने से सराफा कतरा रहे हैं।
Trending Videos


 

चांदी की मंडी कहे जाने वाले आगरा में सराफा कारोबार धड़ाम हो चुका है। सोमवार को चांदी एमसीएक्स पर तीन लाख प्रति किलो पहुंच गई। ऑल टाइम हाई चल रही चांदी में आई तेजी से कारोबारी परेशान हैं। शहर में 2500 से अधिक सराफा कारोबारी हैं। हर माह करीब 50 टन चांदी का कारोबार होता है। एक लाख से अधिक कारीगर जुड़े हुए हैं। कुटीर उद्योग की तरह घर-घर पायल बनाई जाती हैं। लेकिन, चांदी की चमक से बाजार में सन्नाटा पसरा है। सबसे बड़ा संकट पुराने माल का भुगतान रुक गया है। जिन कारोबारियों ने 20 या 30 किलो चांदी पायल बनाने के लिए कारीगरों को दी, वह भी उनसे वापस ली जा रही है। चांदी का अधिकांश कारोबार उधारी में होता था। तेजी के कारण माल नहीं बिक रहा। इस वजह से करोड़ों रुपये का भुगतान भी अधर में फंसा है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

तेजी से सहालग में हल्की हो गई पायल
एक तरफ भाव में तेजी और दूसरी तरफ सहालग। दो तरफा मार से जूझ रहे सराफा कारोबारी हल्के आभूषण बना रहे हैं। जहां पहले 100 से 200 ग्राम तक की पायल खरीदी जा रही थीं, वहीं अब 30 से 50 ग्राम वजन की पायलों की मांग है। इसकी वजह कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि है। कारोबारियों का कहना है कि तेजी से चांदी आभूषण की शुद्धता और गुणवत्ता दोनों पर विपरीत असर पड़ रहा है।

बंद पड़े हैं कारखाने
सराफा स्वर्णकार व्यावसायिक कमेटी के संरक्षक राजू मेहरा ने बताया कि पायल बनाने के कारखाने बंद पड़े हैं। उधारी पर जो माल दिया था, उसका भुगतान नहीं हो रहा। कच्चा माल देने से भी कारोबारी कतरा रहे हैं। फिलहाल चांदी में राहत नहीं।

बाजार में पसरा सन्नाटा
श्री सराफा कमेटी के महामंत्री देवेंद्र गोयल का कहना है कि किनारी बाजार, चौबे जी का फाटक समेत बाजारों में सन्नाटा पसरा है। सहालग के लिए बुकिंग भी बंद है। तेजी का यही आलम रहा तो कारोबार चौपट हो जाएगा। 

आम आदमी पर बोझ
आगरा सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि चांदी कीमतों में वृद्धि से आम आदमी प्रभावित है। चांदी को गरीबों का सोना कहा जाता था। अब यह आम आदमी के बस से बाहर हो गई है। कारोबारियों को माल की चिंता सता रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed