{"_id":"696f06fe5eaac3307d06013e","slug":"masked-thieves-caught-on-cctv-stealing-from-kali-mata-temple-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: काली माता मंदिर में चोरी...घंटा, चांदी का शृंगार और पूजा पात्र ले उड़े चोर; सीसीटीवी में हुए कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: काली माता मंदिर में चोरी...घंटा, चांदी का शृंगार और पूजा पात्र ले उड़े चोर; सीसीटीवी में हुए कैद
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 20 Jan 2026 10:09 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के बाह में काली माता मंदिर में चोरी हो गई। चोर घंटा और पूजा के पात्र चोरी कर ले गए। चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
काली माता मंदिर में चोरी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के बाह के कुतझरा सिधावली के काली माता मंदिर से माता रानी का चांदी के शृंगार, पीतल का घंटा और तांबे के पात्र चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी करते हुए दो चोर सीसीटीवी कैमरे में नजर आए हैं।
सीसीटीवी फुटेज में मुंह पर नकाब बांधकर दो चोर घुसते हुए दिख रहे हैं। माता रानी का शृंगार उतारते हुए और तांबे के पात्र उठाते हुए भी दिख रहे हैं। मंदिर में टंगे घंटे की सांकल को एक चोर कटर से काटते हुए और दूसरा उसे पकड़े हुए दिख रहा है। चोरी का सामान ले जाने तक के सीसीटीवी फुटेज पुजारी ने पुलिस को दिखाए हैं।
पुजारी परशुराम ने पुलिस को बताया कि 17 जनवरी की रात 9:20 बजे मंदिर में घुसे चोर पीतल का एक घंटा, माता रानी के गले का हार, झुमकी, तिलक, 3 लोटे और एक थाल चोरी कर ले गए हैं। प्रभारी निरीक्षक बाह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और तलाश की जा रही है।
बिजली के खंभा काटकर चुराने की कोशिश
शमसाबाद क्षेत्र में जराैली टीला के पास लगे 33केवी के विद्युत खंभे को रविवार रात को चोरों ने चुराने के प्रयास में काट दिया। हालांकि चोर खंभे को ले जाने में असमर्थ रहे। अवर अभियंता विनेश यादव ने बताया कि टीला के पास ट्यूबवेल की लाइन डालने के लिए खाली खंभा लगा था। इससे पहले इनायतपुर में भी ऐसी वारदात हो चुकी है। मामले में थाना शमसाबाद में शिकायत की गई है।
Trending Videos
सीसीटीवी फुटेज में मुंह पर नकाब बांधकर दो चोर घुसते हुए दिख रहे हैं। माता रानी का शृंगार उतारते हुए और तांबे के पात्र उठाते हुए भी दिख रहे हैं। मंदिर में टंगे घंटे की सांकल को एक चोर कटर से काटते हुए और दूसरा उसे पकड़े हुए दिख रहा है। चोरी का सामान ले जाने तक के सीसीटीवी फुटेज पुजारी ने पुलिस को दिखाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुजारी परशुराम ने पुलिस को बताया कि 17 जनवरी की रात 9:20 बजे मंदिर में घुसे चोर पीतल का एक घंटा, माता रानी के गले का हार, झुमकी, तिलक, 3 लोटे और एक थाल चोरी कर ले गए हैं। प्रभारी निरीक्षक बाह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और तलाश की जा रही है।
बिजली के खंभा काटकर चुराने की कोशिश
शमसाबाद क्षेत्र में जराैली टीला के पास लगे 33केवी के विद्युत खंभे को रविवार रात को चोरों ने चुराने के प्रयास में काट दिया। हालांकि चोर खंभे को ले जाने में असमर्थ रहे। अवर अभियंता विनेश यादव ने बताया कि टीला के पास ट्यूबवेल की लाइन डालने के लिए खाली खंभा लगा था। इससे पहले इनायतपुर में भी ऐसी वारदात हो चुकी है। मामले में थाना शमसाबाद में शिकायत की गई है।
