{"_id":"696ef66dc6bb98dfcf049155","slug":"know-social-media-policy-of-up-police-newly-recruited-policemen-should-pay-attention-one-mistake-loss-of-job-2026-01-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Police: जान लें यूपी पुलिस की सोशल मीडिया पॉलिसी....नए भर्ती पुलिसकर्मी ध्यान दें, एक गलती से जाएगी नौकरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Police: जान लें यूपी पुलिस की सोशल मीडिया पॉलिसी....नए भर्ती पुलिसकर्मी ध्यान दें, एक गलती से जाएगी नौकरी
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 20 Jan 2026 08:58 AM IST
विज्ञापन
सार
डयूटी पर तैनाती के दाैरान सोशल मीडिया पर न रील बनाएंगे और न ही कोई पोस्ट करें, यूपी पुलिस की सोशल मीडिया पॉलिसी में सख्त नियम हैं। इन नियमों के बारे में रिक्रूट आरक्षियों को बताया जा रहा है।
यूपी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस कमिश्नरेट में निरीक्षक से लेकर सिपाही तक की रील वायरल हो चुकी है। पुलिसकर्मियों को कुर्सी और नाैकरी से भी हाथ धोना पड़ा। इससे पुलिसकर्मियों को डयूटी के दाैरान सोशल मीडिया से दूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं रिक्रूट आरक्षियों को भी सोशल मीडिया पॉलिसी सिखाई जा रही है।
शासन स्तर से गाइड लाइन जारी हुई है कि पुलिसकर्मी डयूटी पर तैनाती के दाैरान सोशल मीडिया पर न रील बनाएंगे और न ही कोई पोस्ट करेंगे। गोपनीय जानकारी भी साझा नहीं कर सकते हैं। अपनी वर्दी और सर्विस असलहे के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करने की मनाही है।
Trending Videos
शासन स्तर से गाइड लाइन जारी हुई है कि पुलिसकर्मी डयूटी पर तैनाती के दाैरान सोशल मीडिया पर न रील बनाएंगे और न ही कोई पोस्ट करेंगे। गोपनीय जानकारी भी साझा नहीं कर सकते हैं। अपनी वर्दी और सर्विस असलहे के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करने की मनाही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्तमान में 1600 रिक्रूट पुलिस लाइन और 250 से अधिक महिला आरक्षी रेडियो शाखा में तैनाती की ट्रेनिंग ले रही हैं। इनको सोशल मीडिया पालिसी के बारे में बताया जा रहा है। हालांकि उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के संचालन की जानकारी दी जा रही है जिससे वो जरूरत पड़ने पर उनकी मदद से विभिन्न तरह की जानकारी एकत्रित कर सकें।
दी जा रही जानकारी
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि रिक्रूट आरक्षियों को सोशल मीडिया पाॅलिसी की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर डयूटी से संबंधित कार्य करने के बारे में भी बताया जा रहा है।
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि रिक्रूट आरक्षियों को सोशल मीडिया पाॅलिसी की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर डयूटी से संबंधित कार्य करने के बारे में भी बताया जा रहा है।
केस-1
तीन अगस्त 2024 को तत्कालीन इंस्पेक्टर रकाबगंज शैली राणा के साथ उनके सरकारी आवास के बाहर मारपीट हुई थी। मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। मारपीट करने वालों ने ही वीडियो बनाए थे। तभी शैली राणा की इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड उनकी कुछ रील्स वायरल हो गई। 16 महीने बाद उन्हें थाना मंटोला का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। उन्हें मिशन शक्ति में अच्छा कार्य करने पर यह प्रभार दिया गया। 13 जनवरी को उन्होंने प्रभार ग्रहण किया। 14 को मामला लखनऊ तक पहुंच गया। इस पर वो छुट्टी पर चली गईं। उनकी जगह दूसरे निरीक्षक सुरेश चंद को तैनात किया गया है।
तीन अगस्त 2024 को तत्कालीन इंस्पेक्टर रकाबगंज शैली राणा के साथ उनके सरकारी आवास के बाहर मारपीट हुई थी। मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। मारपीट करने वालों ने ही वीडियो बनाए थे। तभी शैली राणा की इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड उनकी कुछ रील्स वायरल हो गई। 16 महीने बाद उन्हें थाना मंटोला का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। उन्हें मिशन शक्ति में अच्छा कार्य करने पर यह प्रभार दिया गया। 13 जनवरी को उन्होंने प्रभार ग्रहण किया। 14 को मामला लखनऊ तक पहुंच गया। इस पर वो छुट्टी पर चली गईं। उनकी जगह दूसरे निरीक्षक सुरेश चंद को तैनात किया गया है।
केस-2
इससे पहले थाना एमएम गेट में तैनात सिपाही प्रियंका मिश्रा की रील वायरल हुई थी। उन्होंने सरकारी असलहे के साथ रील बनाई थी। मामला अधिकारियों के पास पहुंचने पर उन्हें लाइन हाजिर किया गया। बाद में उन्होंने विभाग से इस्तीफा दे दिया।
इससे पहले थाना एमएम गेट में तैनात सिपाही प्रियंका मिश्रा की रील वायरल हुई थी। उन्होंने सरकारी असलहे के साथ रील बनाई थी। मामला अधिकारियों के पास पहुंचने पर उन्हें लाइन हाजिर किया गया। बाद में उन्होंने विभाग से इस्तीफा दे दिया।
