{"_id":"696f4296f0137d6f3c0e7ac1","slug":"demand-to-hoist-tricolour-at-all-three-gates-of-taj-mahal-hindu-body-warns-of-agitation-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: ताज के तीनों गेटों पर तिरंगा लगाने की उठी मांग, राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ताज के तीनों गेटों पर तिरंगा लगाने की उठी मांग, राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 20 Jan 2026 02:23 PM IST
विज्ञापन
सार
राष्ट्रीय हिंदू परिषद (भारत) के कार्यकर्ताओं ने ताजमहल के तीनों गेटों पर तिरंगा लगाने की मांग उठाई है। इस मांग को लेकर ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर राष्ट्रीय हिंदू परिषद (भारत) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय हिंदू परिषद (भारत) के कार्यकर्ता
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
विश्व धरोहर ताजमहल पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की मांग ने अब तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को पुरानी मंडी चौराहा स्थित ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर राष्ट्रीय हिंदू परिषद (भारत) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन का कहना है कि जहां देश के समस्त राष्ट्रीय स्मारकों पर तिरंगा शान से लहरा रहा है, वहीं विश्व प्रसिद्ध ताजमहल पर राष्ट्रीय ध्वज का न होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
'देश की शान के लिए जरूरी है राष्ट्रीय ध्वज'
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित गोविंद पाराशर ने कहा कि आगरा को विश्व भर में ताजमहल के नाम से जाना जाता है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में विदेशी और स्वदेशी पर्यटक आते हैं। ऐसे में स्मारक पर तिरंगा लगा होने से न केवल देश की शान बढ़ेगी, बल्कि पर्यटकों के बीच राष्ट्रवाद का सकारात्मक संदेश भी जाएगा।
तीनों द्वारों पर झंडा लगाने की मांग
राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने स्पष्ट किया कि उनकी मांग ताजमहल के तीनों मुख्य द्वारों पर तिरंगा स्थापित करने की है। संगठन के सदस्यों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य स्मारकों की तुलना में यहां राष्ट्रीय ध्वज की अनदेखी समझ से परे है।
आंदोलन की चेतावनी
परिषद ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इस ज्ञापन पर त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। परिषद के पदाधिकारियों ने दो टूक शब्दों में कहा कि भविष्य में होने वाली किसी भी अप्रिय स्थिति या विरोध प्रदर्शन की पूर्ण जिम्मेदारी पुरातत्व विभाग की होगी।
Trending Videos
'देश की शान के लिए जरूरी है राष्ट्रीय ध्वज'
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित गोविंद पाराशर ने कहा कि आगरा को विश्व भर में ताजमहल के नाम से जाना जाता है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में विदेशी और स्वदेशी पर्यटक आते हैं। ऐसे में स्मारक पर तिरंगा लगा होने से न केवल देश की शान बढ़ेगी, बल्कि पर्यटकों के बीच राष्ट्रवाद का सकारात्मक संदेश भी जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीनों द्वारों पर झंडा लगाने की मांग
राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने स्पष्ट किया कि उनकी मांग ताजमहल के तीनों मुख्य द्वारों पर तिरंगा स्थापित करने की है। संगठन के सदस्यों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य स्मारकों की तुलना में यहां राष्ट्रीय ध्वज की अनदेखी समझ से परे है।
आंदोलन की चेतावनी
परिषद ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इस ज्ञापन पर त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। परिषद के पदाधिकारियों ने दो टूक शब्दों में कहा कि भविष्य में होने वाली किसी भी अप्रिय स्थिति या विरोध प्रदर्शन की पूर्ण जिम्मेदारी पुरातत्व विभाग की होगी।
