मौसम विभाग का पूर्वानुमान रविवार को ब्रज में सही साबित हुआ। आगरा-मथुरा और एटा जनपद में गरज-चमक के साथ रविवार सुबह से बारिश हुई। मथुरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। वहीं एटा में दस मिनट की झमाझम बारिश हुई। आगरा में रविवार सुबह नौ बजे के करीब शहर में कहीं तेज तो कहीं बूंदाबांदी हुई। लेकिन दोपहर तक पूरे शहर में झमाझम बारिश हुई। रविवार की रुक-रुक हो रही बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। शनिवार को तापमान में हुई वृद्धि से गर्मी बढ़ गई थी। आगरा में रविवार को सुबह तेज धूप के साथ हुई। लेकिन नौ बजते ही मौसम बदल गया। बादलों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई और गरज चमक के साथ ताजगंज, सिकंदरा, कमला नगर सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई।
{"_id":"616bc59bbb9b88526762728b","slug":"agra-weather-forecast-today-heavy-rain-in-morning","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ब्रज में बदला मौसम: मानसून की विदाई के बाद जोरदार बारिश, मथुरा में बिजली गिरने से किशोर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ब्रज में बदला मौसम: मानसून की विदाई के बाद जोरदार बारिश, मथुरा में बिजली गिरने से किशोर की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Sun, 17 Oct 2021 12:11 PM IST
विज्ञापन
आगरा: ताजमहल पर बारिश से बचते पर्यटक
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
आगरा: बारिश के बीच सैलानी
- फोटो : अमर उजाला
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार और मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना है। रुक-रुक कर कई बार बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश होने से तापमान में अधिक गिरावट नहीं आएगी। बुधवार से धूप निकलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगरा: बारिश से बचने की कोशिश करते सैलानी
- फोटो : अमर उजाला
मौसम विशेषज्ञों ने पहले ही अनुमान जताया था कि रविवार सुबह से बादलों की लुकाछिपी और बूंदाबांदी के कारण गर्मी से राहत मिल सकती है। शनिवार को गर्मी ने लोगों को परेशान किया।
ताजमहल पर बारिश से बचते नजर आए सैलानी
बारिश के कारण रविवार सुबह ताजमहल का दीदार करने आए सैलानी पानी से बचते नजर आए। मुख्य गुंबद देखने वाले सैलानी वहां रुक गए लेकिन डायना बेंच और फव्वारा के पास फोटो खिंचाने वाले सैलानी बारिश से बचने के लिए भागते नजर आए। रविवार को सुहाने मौसम में ताजमहल का दीदार करने के लिए सुबह से ही पर्यटक पहुंच गए।
ताजमहल पर बारिश से बचते नजर आए सैलानी
बारिश के कारण रविवार सुबह ताजमहल का दीदार करने आए सैलानी पानी से बचते नजर आए। मुख्य गुंबद देखने वाले सैलानी वहां रुक गए लेकिन डायना बेंच और फव्वारा के पास फोटो खिंचाने वाले सैलानी बारिश से बचने के लिए भागते नजर आए। रविवार को सुहाने मौसम में ताजमहल का दीदार करने के लिए सुबह से ही पर्यटक पहुंच गए।
एटा: राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारिश से बचते लोग
- फोटो : अमर उजाला
दस मिनट की झमाझम बारिश
एटा में दस मिनट तक जोरदार बारिश हुई। जिससे मौसम बदल गया। रविवार सुबह तेज धूप निकल रही थी। लेकिन दोपहर में बादल छाए और दस मिनट तक तेज बारिश हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोग बारिश के पानी से बचने का प्रयास करते देखे गए।
विज्ञापन
मथुरा: बारिश में गिरा नीम का पेड़
- फोटो : अमर उजाला
भूत गली में बरसात के दौरान गिरा नीम का पेड़
वृंदावन की भूत गली में बरसात के दौरान नीम का पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से एक मकान को नुकसान हुआ है। गली में खड़ी इनोवा गाड़ी भी छतिग्रस्त हुई है। वहीं रंगजी मंदिर सहित कई स्थानों पर बारिश से पानी भर गया। श्रद्धालु पानी के बीच निकलते देखे गए।
वृंदावन की भूत गली में बरसात के दौरान नीम का पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से एक मकान को नुकसान हुआ है। गली में खड़ी इनोवा गाड़ी भी छतिग्रस्त हुई है। वहीं रंगजी मंदिर सहित कई स्थानों पर बारिश से पानी भर गया। श्रद्धालु पानी के बीच निकलते देखे गए।