सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   america tariff agra firozabad shoe glass handicraft orders cancelled

US Tariffs: जूता, कांच और...ट्रंप के टैरिफ से बड़ा झटका, 2500 करोड़ के ऑर्डर रद्द; कारोबारियों के छूटे पसीने

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Thu, 28 Aug 2025 09:41 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका द्वारा भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने से आगरा और फिरोजाबाद के जूता, कांच और हैंडीक्राफ्ट उद्योग को गहरा झटका लगा है। करीब 2500 करोड़ रुपये के ऑर्डर रद्द हो गए हैं और नई बुकिंग भी नहीं हो रही। उद्यमियों ने सरकार से अन्य देशों के साथ व्यापार बढ़ाने और जीएसटी में छूट की मांग की है।

america tariff agra firozabad shoe glass handicraft orders cancelled
Agra shoe industry - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ से आगरा और फिरोजाबाद के कारोबार भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। हैंडीक्राफ्ट, मार्बल, कांच, जूता पर सबसे ज्यादा चोट पहुंची है। इनका 2 हजार करोड़ रुपये के आर्डर रद्द कर दिए हैं। नई बुकिंग भी नहीं की जा रही। उद्यमियों ने अमेरिका के अलावा अन्य देशों से व्यापार और घरेलू व्यापार बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।
loader
Trending Videos

 

आगरा से सबसे ज्यादा हैंडीक्राफ्ट का करीब 900-1000 करोड़ रुपये, जूता का करीब 300 करोड़ रुपये, टैक्सटाइल, कालीन समेत अन्य का करीब 500 करोड़ रुपये का निर्यात होता है। फिरोजाबाद के जूता कारोबार की बात करें तो 600-800 करोड़ रुपये का कारोबार अमेरिका से हो रहा है। 50 फीसदी टैरिफ से उत्पादों की कीमत डेढ़ गुना बढ़ गई है। इससे उत्पाद की बिक्री पर सीधा असर पड़ा है। ऐसे में इन उद्यमियों ने फिलहाल अमेरिका के आर्डर रद्द कर दिए हैं। अभी नई बुकिंग भी नहीं ली जा रही हैं। उद्यमियों ने प्रधानमंत्री से 3-4 सितंबर को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में विभिन्न उद्यम पर जीएसटी में छूट देने और घरेलू बाजार बढ़ाने की मांग की है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

अमेरिका में 60 फीसदी कांच उत्पाद का निर्यात
 ग्लास मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश बंसल ने बताया कि फिरोजाबाद से कांच सजावटी सामान, घरेलू सामान, लाइट समेत अन्य सामग्री का 600-800 करोड़ रुपये का उत्पाद अमेरिका में निर्यात होता है। ये कुल कारोबार का 60 फीसदी है। टैरिफ लगने से आर्डर रद्द कर दिए हैं।

जीएसटी और अन्य देशों से बढ़ाएं व्यापार
जूता निर्यातक राजेश खुराना का कहना है कि अमेरिका ने 50 फीसदी टैरिफ से जूता कारोबार पर सीधा असर पड़ा है। अभी उद्यमी चिंतित हैं। ये दो देशों के बीच का मामला है। ऐसे में प्रधानमंत्री से मांग है कि अन्य देशों से व्यापार बढ़ाने के साथ ही जीएसटी में भी छूट दी जाए। इससे कारोबारियों को राहत मिलेगी।

उत्पादों में डिस्काउंट समेत कई बिंदुओं पर मंथन
हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि 50 फीसदी टैरिफ से हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद डेढ़ गुना महंगे हो जाएंगे। आगरा का हैंडीक्राफ्ट उत्पाद का 70-80 फीसदी निर्यात अमेरिका होता है। ऐसे में कीमत में कुछ डिस्काउंट समेत अन्य विकल्प तलाशने के लिए लगातार उच्च स्तर पर उद्यमियों की बैठक चल रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed