{"_id":"6865f44719da6e8df10a2e46","slug":"arms-license-of-the-accused-of-firing-near-taj-mahal-will-be-cancelled-2025-07-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: ताज के पास जिस युवक ने की फायरिंग, उसका शस्त्र लाइसेंस होगा निरस्त; भेजी गई रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ताज के पास जिस युवक ने की फायरिंग, उसका शस्त्र लाइसेंस होगा निरस्त; भेजी गई रिपोर्ट
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 03 Jul 2025 08:38 AM IST
विज्ञापन
सार
ताजमहल के पास फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को जेल भेजा जा चुका है, लेकिन अब उसका शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।

आरोपी की कार
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
ताजमहल के पश्चिमी जोन गेट के पास यलो जोन के बैरियर से पहले 3 राउंड फायरिंग करने के आरोपी पंकज सिंह का शस्त्र लाइसेंस निरस्त होगा। पुलिस ने लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट आजमगढ़ प्रशासन को भेज दी है। उधर, केस में पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज से लेकर अन्य साक्ष्य हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
घटना सोमवार सुबह 9:15 बजे हुई थी। मथुरा नंबर की अर्टिगा कार से आए पंकज सिंह ने यलो जोन के बैरियर पर रोकने पर पुलिसकर्मियों से अभद्रता की थी। आरोप है कि वह तीन राउंड फायरिंग कर भाग गया था। लखनऊ में आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें - UP Weather: रिमझिम से मिली राहत, 6 जुलाई तक तेज बारिश; मौसम विभाग ने की आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें - UP Weather: रिमझिम से मिली राहत, 6 जुलाई तक तेज बारिश; मौसम विभाग ने की आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणी
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, मथुरा के गोवर्धन से आगरा तक लाने वाले चालक नंदलाल पर भी कार्रवाई की गई थी। उसे पुलिस से अभद्रता करने का आरोपी बनाया गया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि पंकज सिंह का शस्त्र लाइसेंस वर्ष 2021 में बना था। हालांकि उन्होंने इसकी कापी नहीं दिखाई, जबकि परिजन उसके वर्ष 2003 से मनोचिकित्सक से दवा लेने की बात कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि उसका लाइसेंस कैसे बन गया? डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पंकज सिंह का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट आजमगढ़ प्रशासन को भेजी गई है। इसमें घटना की जानकारी दी गई है।
ये भी पढ़ें - हलवाई के बेटे का कत्ल: शराब पिलाई, एक दोस्त ने हाथ पकड़े, दूसरे ने सिर को ईंट से कुचला; जानें हत्या की वजह
ये भी पढ़ें - हलवाई के बेटे का कत्ल: शराब पिलाई, एक दोस्त ने हाथ पकड़े, दूसरे ने सिर को ईंट से कुचला; जानें हत्या की वजह