{"_id":"67d5543004272e5e7801cd7a","slug":"ats-caught-ravindra-of-firozabad-ordnance-factory-spying-for-isi-now-his-wife-give-statment-2025-03-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: आईएसआई के लिए जासूसी करते पकड़ा रविंद्र...पत्नी बोली- मेरा भी हुआ मोबाइल चेक, हनी ट्रैप से पति को फंसाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आईएसआई के लिए जासूसी करते पकड़ा रविंद्र...पत्नी बोली- मेरा भी हुआ मोबाइल चेक, हनी ट्रैप से पति को फंसाया
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 15 Mar 2025 03:49 PM IST
विज्ञापन
सार
आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े गए रविंद्र की पत्नी शनिवार को सामने आईं। उन्होंने कहा कि उनके पति बहुत ही सीधे व्यक्ति हैं। उन्हें हनी ट्रैप में फंसाया गया है।

रविंद्र की पत्नी व घर।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के रहने वाले रविंद्र कुमार को एटीएस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार है। रविंद्र फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्टरी में चार्जमैन के पद पर तैनात हैं। उन पर आरोप है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई तक देश की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पहुंचा रहे थे। पति की गिरफ्तारी के बाद अब आगरा निवासी उनकी पत्नी सामने आई हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
पत्नी ने कहा कि उनके पति बहुत सज्जन व्यक्ति हैं। बहुत ही सीधे हैं। आसपास के सभी लोगों से उनके बारे में पता किया जा सकता है। पत्नी ने बताया कि उनको घर से नहीं पकड़ा गया है। ऑफिस से पति को ले जाया गया है। रविंद्र की पत्नी ने बताया कि उनको एटीएस कोई अपराधी की तरह नहीं ले गई है। उन्होंने कहा कि वह हनी ट्रैप के शिकार हुए हैं। हनी ट्रैप क्या होता है इस बारे में सब जानते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी ने कहा कि मेरे पति बहुत सीधे व्यक्ति हैं, उन्हें जाल में फंसाया गया है। पत्नी ने बताया कि उनका मोबाइल भी एटीएस टीम द्वारा चेक किया गया, लेकिन उसमें कुछ भी नहीं मिला।
मालामाल करने का दिया लालच
फिरोजाबाद की आर्डिनेंस फैक्टरी में चार्जमैन के पद पर कार्यरत रविंद्र कुमार की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की हैंडलर नेहा शर्मा से हुई। नेहा शर्मा ने रविंद्र को पहले तो बातों में उलझाया और फिर उससे जरूरी सूचनाएं मांगी और बदले में मालामाल कर देने का वादा किया। यूपी एटीएस ने शुक्रवार को पाकिस्तानी एजेंट को गोपनीय सूचनाएं देने के आरोप में रविंद्र को गिरफ्तार किया। एटीएस को उसके फोन से कुछ जरूरी दस्तावेज मिले।
फिरोजाबाद की आर्डिनेंस फैक्टरी में चार्जमैन के पद पर कार्यरत रविंद्र कुमार की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की हैंडलर नेहा शर्मा से हुई। नेहा शर्मा ने रविंद्र को पहले तो बातों में उलझाया और फिर उससे जरूरी सूचनाएं मांगी और बदले में मालामाल कर देने का वादा किया। यूपी एटीएस ने शुक्रवार को पाकिस्तानी एजेंट को गोपनीय सूचनाएं देने के आरोप में रविंद्र को गिरफ्तार किया। एटीएस को उसके फोन से कुछ जरूरी दस्तावेज मिले।
रविंद्र से एटीएस को ये मिला
एटीएस को रवींद्र के पास से एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम डेबिट कार्ड, 6220 रुपये की नकद धनराशि और फोन से गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए हैं। एक दस्तावेज 2025 की डेली प्रोडक्शन रिपोर्ट का है, जिसमें ड्रोन से संबंधित एक गोपनीय प्रोजेक्ट से संबंधित डिटेल है। इसके साथ ही कई और गोपनीय दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
एटीएस को रवींद्र के पास से एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम डेबिट कार्ड, 6220 रुपये की नकद धनराशि और फोन से गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए हैं। एक दस्तावेज 2025 की डेली प्रोडक्शन रिपोर्ट का है, जिसमें ड्रोन से संबंधित एक गोपनीय प्रोजेक्ट से संबंधित डिटेल है। इसके साथ ही कई और गोपनीय दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।