{"_id":"6865589a40765e5ced09358b","slug":"balcony-of-shilpagram-near-taj-mahal-fell-down-2025-07-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Agra: ताजमहल के पास शिल्पग्राम का छज्जा गिरा, मच गई अफरातफरी; बाल-बाल बचे पर्यटक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: ताजमहल के पास शिल्पग्राम का छज्जा गिरा, मच गई अफरातफरी; बाल-बाल बचे पर्यटक
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 02 Jul 2025 09:35 PM IST
विज्ञापन
सार
ताजमहल के पास शिल्पग्राम में बुधवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। शिल्पग्राम का छज्जा अचानक से ढह गया। इस दाैरान पर्यटक बाल-बाल बचे।

शिल्पग्राम।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में ताजमहल पूर्वी गेट से 900 मीटर दूर शिल्पग्राम फेसिलिटी सेंटर के प्रवेश द्वार का छज्जा बारिश के दौरान बुधवार दोपहर गिर गया। बारिश से बचने के लिए खड़े पर्यटक बाल-बाल बचे। शिल्पग्राम से ही ताजमहल पूर्वी गेट के लिए गोल्फ कार्ट, पानी की बोतल, शू कवर और गोल्फ कार्ट का टिकट मिलता है। जिस समय हादसा हुआ, उस समय टिकट काउंटर पर महिला कर्मचारी अनीता बैठी थीं। उन्होंने तेजी से भागकर खुद को बचाया।
शिल्पग्राम के प्रवेश द्वार के दाएं ओर के काउंटर की छत और छज्जा गिर गया। महज 10 कदम की दूरी पर कई पर्यटक गोल्फ कार्ट के लिए इंतजार कर रहे थे। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि शिल्पग्राम जर्जर हो चुका है। इसे तोड़कर यूनिटी मॉल बनाया जाना है, जिसकी प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। पूरे हिस्से को समतल कर ताजमहल के पर्यटकों के लिए पार्किंग बनाई जानी है।
विज्ञापन

Trending Videos
शिल्पग्राम के प्रवेश द्वार के दाएं ओर के काउंटर की छत और छज्जा गिर गया। महज 10 कदम की दूरी पर कई पर्यटक गोल्फ कार्ट के लिए इंतजार कर रहे थे। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि शिल्पग्राम जर्जर हो चुका है। इसे तोड़कर यूनिटी मॉल बनाया जाना है, जिसकी प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। पूरे हिस्से को समतल कर ताजमहल के पर्यटकों के लिए पार्किंग बनाई जानी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूरजकुंड की तर्ज पर बना था शिल्पग्राम
ताजमहल के पास शिल्पियों की कला का प्रदर्शन करने के लिए सूरजकुंड की तर्ज पर उद्योग विभाग ने 1978 में 11.50 एकड़ जमीन पर शिल्पग्राम बनवाया था। यहां दुकानों के साथ 275 दर्शकों की क्षमता का ऑडिटोरियम था। वर्ष 1987 में टूरिज्म गिल्ड ने पर्यटन विभाग के साथ पहली बार 40 दिवसीय यमुनोत्सव का आयोजन किया था। टूरिज्म गिल्ड के पूर्व अध्यक्ष अरुण डंग ने बताया कि 40 दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चले थे, जिसके आधार पर वर्ष 1992 से शिल्पग्राम में ही ताज महोत्सव शुरू किया गया जो 10 दिनों का था। वर्ष 1996 में उद्योग विभाग से यह पर्यटन निगम को हैंडओवर कर दिया गया था।
शिल्पग्राम की जगह बनेगा यूनिटी मॉल
शिल्पग्राम में वर्ष 2016 में ताज ओरिएंटेशन सेंटर प्रस्तावित था, जो 231 करोड़ से बनाया जाना था, लेकिन योगी सरकार ने अखिलेश सरकार के प्रोजेक्ट को रोक दिया। अब 105 करोड़ की लागत से यूनिटी माॅल बनाया जाना है। उपायुक्त उद्योग अनुज कुमार ने बताया कि शिल्पग्राम में जो भवन बने हैं, उन्हें ध्वस्त करने के बाद यूनिटी मॉल का निर्माण किया जाएगा। इसमें 18 माह का समय लगेगा। यहां एक जिला एक उत्पाद के उत्पादों के प्रदर्शन के साथ रूफ टॉप रेस्टोरेंट भी होगा।
ताजमहल के पास शिल्पियों की कला का प्रदर्शन करने के लिए सूरजकुंड की तर्ज पर उद्योग विभाग ने 1978 में 11.50 एकड़ जमीन पर शिल्पग्राम बनवाया था। यहां दुकानों के साथ 275 दर्शकों की क्षमता का ऑडिटोरियम था। वर्ष 1987 में टूरिज्म गिल्ड ने पर्यटन विभाग के साथ पहली बार 40 दिवसीय यमुनोत्सव का आयोजन किया था। टूरिज्म गिल्ड के पूर्व अध्यक्ष अरुण डंग ने बताया कि 40 दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चले थे, जिसके आधार पर वर्ष 1992 से शिल्पग्राम में ही ताज महोत्सव शुरू किया गया जो 10 दिनों का था। वर्ष 1996 में उद्योग विभाग से यह पर्यटन निगम को हैंडओवर कर दिया गया था।
शिल्पग्राम की जगह बनेगा यूनिटी मॉल
शिल्पग्राम में वर्ष 2016 में ताज ओरिएंटेशन सेंटर प्रस्तावित था, जो 231 करोड़ से बनाया जाना था, लेकिन योगी सरकार ने अखिलेश सरकार के प्रोजेक्ट को रोक दिया। अब 105 करोड़ की लागत से यूनिटी माॅल बनाया जाना है। उपायुक्त उद्योग अनुज कुमार ने बताया कि शिल्पग्राम में जो भवन बने हैं, उन्हें ध्वस्त करने के बाद यूनिटी मॉल का निर्माण किया जाएगा। इसमें 18 माह का समय लगेगा। यहां एक जिला एक उत्पाद के उत्पादों के प्रदर्शन के साथ रूफ टॉप रेस्टोरेंट भी होगा।