{"_id":"69301eb47922e9d46a00360e","slug":"bjp-mp-rajkumar-chahar-says-taj-mahal-beauty-is-curse-for-agra-demands-centre-to-make-it-an-it-hub-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: 'ताजमहल की खूबसूरती आगरा के लिए श्राप...', भाजपा सांसद बोले- युवा हो रहे बेरोजगार; सरकार से की ये मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'ताजमहल की खूबसूरती आगरा के लिए श्राप...', भाजपा सांसद बोले- युवा हो रहे बेरोजगार; सरकार से की ये मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 03 Dec 2025 04:58 PM IST
सार
आगरा के फतेहपुरसीकरी से भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने संसद में कहा कि ताजमहल की खूबसूरती आगरा की जनता के श्राप बन गई है। उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं।
विज्ञापन
सांसद राजकुमार चाहर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने आगरा में लागू टीटीजेड की पाबंदियों को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र में मुद्दा उठाते हुए सरकार से आईटी हब बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि ताज की खूबसूरती भी बनी रहेगी।
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल है। उसकी खूबसूरती पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित करती है, लेकिन यही खूबसूरती आगरा की जनता के लिए एक तरह से श्राप बन गई है। ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) और एनजीटी के कड़े नियमों के कारण आगरा में उद्योग व फैक्ट्रियों की स्थापना लगभग असंभव हो गई है, जिसका सबसे बड़ा दुष्प्रभाव यह है कि आगरा का नौजवान बेरोजगारी का सामना कर रहा है।
सांसद ने आगरा की भौगोलिक और सड़क कनेक्टिविटी को रेखांकित करते हुए कहा कि दिल्ली–आगरा एक्सप्रेसवे, लखनऊ–आगरा एक्सप्रेसवे, आगरा–ग्वालियर नया एक्सप्रेसवे और आगरा–जयपुर मार्ग के कारण आगरा की देश के प्रमुख महानगरों तक पहुंच है। जब उद्योगों पर प्रतिबंध है, तब शहर के विकास का सबसे उपयुक्त और बड़ा विकल्प यह है कि आगरा में भारत का प्रमुख आईटी हब स्थापित किया जाए।
सांसद ने केंद्र सरकार से मांग रखते हुए कहा कि आगरा के बेरोजगार युवाओं के भविष्य और जनहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से आईटी हब घोषित किया जाए। इससे जहां हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं शहर का समग्र विकास भी होगा और ताजमहल की ऐतिहासिक सुंदरता भी सुरक्षित रहेगी।
Trending Videos
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल है। उसकी खूबसूरती पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित करती है, लेकिन यही खूबसूरती आगरा की जनता के लिए एक तरह से श्राप बन गई है। ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) और एनजीटी के कड़े नियमों के कारण आगरा में उद्योग व फैक्ट्रियों की स्थापना लगभग असंभव हो गई है, जिसका सबसे बड़ा दुष्प्रभाव यह है कि आगरा का नौजवान बेरोजगारी का सामना कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांसद ने आगरा की भौगोलिक और सड़क कनेक्टिविटी को रेखांकित करते हुए कहा कि दिल्ली–आगरा एक्सप्रेसवे, लखनऊ–आगरा एक्सप्रेसवे, आगरा–ग्वालियर नया एक्सप्रेसवे और आगरा–जयपुर मार्ग के कारण आगरा की देश के प्रमुख महानगरों तक पहुंच है। जब उद्योगों पर प्रतिबंध है, तब शहर के विकास का सबसे उपयुक्त और बड़ा विकल्प यह है कि आगरा में भारत का प्रमुख आईटी हब स्थापित किया जाए।
सांसद ने केंद्र सरकार से मांग रखते हुए कहा कि आगरा के बेरोजगार युवाओं के भविष्य और जनहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से आईटी हब घोषित किया जाए। इससे जहां हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं शहर का समग्र विकास भी होगा और ताजमहल की ऐतिहासिक सुंदरता भी सुरक्षित रहेगी।