सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   city girl got married village she did not get toilet left her husband

UP: गांव में शादी कर पहुंची शहर की लड़की...शौचालय नहीं मिला तो ऐसी भड़की, पति का साथ छोड़ दिया

अमर उजाला नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 10 Jan 2025 09:55 AM IST
विज्ञापन
सार

शहर की लड़की की माता-पिता ने ग्रामीण क्षेत्र में शादी कर दी। वो ससुराल तो पहुंच गई, लेकिन वहां शौचालय न होने पर भड़क गई। पति ने पहले तो उसे आश्वासन दिया कि वो जल्द शौचालय बनवा देगा, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी पति ने उसकी बात नहीं सुनी, तो वो मायके चली आई। ये मामला परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचा। 

 

city girl got married village she did not get toilet left her husband
पत्नी ने छोड़ा ससुराल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साल 2017 में आई फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा में विवाहिता ने ससुराल इसलिए छोड़ दिया था कि घर में शौचालय नहीं था। ऐसा ही एक मामला बृहस्पतिवार को परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा। जहां शहरी क्षेत्र की लड़की की शादी देहात क्षेत्र में हुई। ससुराल में शौचालय न होने पर पत्नी मायके आ गई। परिवार परामर्श केंद्र पर पति ने टाॅयलेट बनवाने का आश्वासन दिलाया, जिसके बाद ही पत्नी ससुराल वापस जाने को तैयार हुई।

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें -  एयरफोर्स: 28 जनवरी को शामिल होगा सी-295 विमान, फुल मोशन सिम्युलेटर पर कराई जा रही है पायलटों की ट्रेनिंग
विज्ञापन
विज्ञापन

 

एक साल पहले हुई शादी 
शहरी लड़की और ग्रामीण पृष्ठभूमि के लड़के की शादी साल एक साल पहले हुई थी। गांव के (ससुराल) घर में शौचालय नहीं है। शहरी परिवेश में पली लड़की को खुले में शौच जाने में शर्म महसूस होती। उसने कई बार पति से घर में शौचालय बनवाने को कहा, तो पति ने अनसुना कर दिया। ससुराल वाले भी उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। इस वजह से उसने भी ससुराल छोड़ने का फैसला कर लिया। 

ये भी पढ़ें -  गजब का हाल: बोर्ड पर छह डॉक्टरों के नाम, अस्पताल के अंदर का ऐसा हाल...स्वास्थ्य विभाग की टीम रह गई हैरान
 

मायके आ गई 
दो महीने पहले विवाहिता ससुराल से मायके आ गई। इसके बाद पति उसे बुलाने भी आया, लेकिन उसने साथ जाने से मना कर दिया। ये मामला पुलिस के पास पहुंचा, जहां से दोनों को काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केन्द्र बुलाया गया। यहां पत्नी ने बताया कि बार-बार कहने पर भी जब पति ने उसकी बात नहीं सुनी तो मजबूरी में उसे मायके आना पड़ा। 

इस शर्त पर हुई ससुराल जाने के लिए राजी
 यहां काउंसलर्स ने पति और पत्नी को रिश्ते के अहमियत बताते हुए समझाया। इस पर पत्नी ने शर्त रख दी कि जब तक ससुराल में शौचालय नहीं बनेगा, वो नहीं जाएगी। पति घर में शौचालय बनवाने के लिए राजी हो गया। जिसके बाद पत्नी ससुराल जाने को राजी हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed