{"_id":"68f59e12ef4a934801003819","slug":"clash-over-blessing-money-gunfire-between-transgender-groups-in-agra-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: नेग मांगने पर किन्नरों में भिड़ंत, गोलियां चलीं...बाल-बाल बच गई रानी, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: नेग मांगने पर किन्नरों में भिड़ंत, गोलियां चलीं...बाल-बाल बच गई रानी, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 20 Oct 2025 07:57 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में नेग मांगने को लेकर किन्नरों के गुट में इस कदर विवाद बढ़ गया कि फायरिंग हो गई। फायरिंग में किन्नर रानी बाल-बाल बच गईं।

फायरिंग
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में बधाई मांगने को लेकर दो किन्नरों के गुट भिड़ गए। आरोप है कि किन्नर अंकिता उर्फ यशपाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर रानी पर गोली चला दी। वह बाल-बाल बच गईं और गोली ऑटो में लगी। मारपीट में किन्नर रानी, उनकी साथी रेशमा और निर्मला के सिर चोट लगी है। शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में लगी है।
रूनकता निवासी किन्नर रानी ने तहरीर दी थी। बताया कि वह जन्मजात किन्नर है। रुनकता क्षेत्र में बधाई मांगकर जीवन यापन करती है। आरोप लगाया कि अंकिता उर्फ यशपाल पहले पुरुष था। बाद में लिंग परिवर्तन कराकर किन्नर बना और बधाई मांगता है। विरोध करने पर साथियों के साथ गाली-गलौज और धमकी दी।
शुक्रवार को गांव खड़वाई में वह अपने साथियों के साथ बधाई मांगने जा रही थी। रास्ते में अंकिता ने ऑटो रोक लिया। मारपीट कर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। आरोप है कि पहले भी अंकिता उनकी गुरु बहन सलमा किन्नर की हत्या की कोशिश कर चुका है। तब भी केस दर्ज हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Trending Videos
रूनकता निवासी किन्नर रानी ने तहरीर दी थी। बताया कि वह जन्मजात किन्नर है। रुनकता क्षेत्र में बधाई मांगकर जीवन यापन करती है। आरोप लगाया कि अंकिता उर्फ यशपाल पहले पुरुष था। बाद में लिंग परिवर्तन कराकर किन्नर बना और बधाई मांगता है। विरोध करने पर साथियों के साथ गाली-गलौज और धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार को गांव खड़वाई में वह अपने साथियों के साथ बधाई मांगने जा रही थी। रास्ते में अंकिता ने ऑटो रोक लिया। मारपीट कर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। आरोप है कि पहले भी अंकिता उनकी गुरु बहन सलमा किन्नर की हत्या की कोशिश कर चुका है। तब भी केस दर्ज हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।