{"_id":"68f54936839171a1d806c09a","slug":"one-robber-bride-sent-to-jail-search-for-the-other-agra-news-c-364-1-sagr1046-120279-2025-10-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: डेढ़-डेढ़ लाख रुपये के लिए दो युवतियां बनीं दुल्हन...सुहागरात के बाद किया ऐसा कांड, सदमे में हैं दूल्हे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: डेढ़-डेढ़ लाख रुपये के लिए दो युवतियां बनीं दुल्हन...सुहागरात के बाद किया ऐसा कांड, सदमे में हैं दूल्हे
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Mon, 20 Oct 2025 09:05 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में दो युवतियों ने डेढ़-डेढ़ लाख रुपये के लिए दो मौसेरे भाइयों से शादी रचाई। शादी के तीन दिन बाद एक दुल्हन गहने लेकर फरार हो गई, जबकि दूसरी को घरवालों ने पकड़ लिया। उसे पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

दुल्हन सांकेतिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र में एक बिचौलिया ने डेढ़-डेढ़ लाख रुपये लेकर दो मौसरे भाइयों की शादी कराई थी। शादी के तीन बाद एक लुटेरी दुल्हन घर से गहने व नकदी लेकर फरार हो गई। दूसरी को परिजनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। शनिवार शाम को दोनों पक्षों में समझौता नहीं हो सका। इस पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो दुल्हनों समेत पांच पर केस दर्ज कर एक दुल्हन को जेल भेज दिया। एक महिला बिचौलिया को थाने से जमानत दे दी। अन्य की तलाश जारी है।

Trending Videos
नेताजी नगर, नामनेर निवासी अमन जैन ने केस दर्ज कराया है। बताया कि वह और रानू मौसेरे भाई हैं। घर भी आसपास हैं। आरोप लगाया कि उनकी ननिहाल पक्ष के रिश्तेदार ग्वालियर के शेरू जैन ने अपने साथी मुकेश और रिया से मुलाकात कराई थी। उन्होंने शादी कराने का वादा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गरीब परिवार की लड़की और उसके परिजन की मदद के लिए 3 लाख रुपये दोनों मौसेरे भाइयों से लिए थे। 15 अक्तूबर को उन्होंने हरियाणा के प्रेमनगर, सिरसा निवासी अंतिमा जैन से शादी करा दी। उससे पहले आरोपियों ने मौसेरे भाई रानू की शादी रविदास नगर भदोही निवासी अंजली उर्फ पूजा यादव से कराई थी।
18 अक्तूबर की सुबह पता चला कि रानू की पत्नी अंजली घर से नकदी और गहने लेकर फरार हो गई है। उनकी पत्नी अंतिमा भी भागने के चक्कर में थी। इससे पहले उन्होंने पकड़ लिया। घटना के बारे में पता चलने पर बिचौलिया रिया उनके घर आई और समझौता कराने लगी। उन्होंने अपने रुपयों की वापस मांग की।
शनिवार देर रात तक थाने में भी समझौते की कोशिश होती रही। दोनाें पक्षों में बात नहीं बनी। रुपयों के ले देन का एक वीडियो पुलिस को पीड़ित ने दिखाया। उसमें आरोपी रुपये गिनते नजर आ रह है। पुलिस ने दोनों दुल्हनों सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक दुल्हन को जेल भेज दिया।