{"_id":"68f5a2ba4ba53c457a0df5f9","slug":"man-kills-wife-with-hammer-over-video-call-dispute-in-etah-2025-10-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: हथौड़े से प्रहार कर कुचला सिर...दिवाली से पहले इसलिए मार दी पत्नी, पति बोला- हत्या करने का कोई अफसोस नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: हथौड़े से प्रहार कर कुचला सिर...दिवाली से पहले इसलिए मार दी पत्नी, पति बोला- हत्या करने का कोई अफसोस नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 20 Oct 2025 08:17 AM IST
विज्ञापन
सार
बेरहम पति ने हथौड़े से प्रहार कर दिवाली से पहले पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पति ने पुलिस को कहा कि पत्नी की हत्या करने का उसे कोई अफसोस नहीं है।

आरोपी पति और मौके पर पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
एटा के जीटी रोड स्थित कोतवाली नगर के सामने एक व्यक्ति ने रविवार दोपहर के समय पत्नी की हथौड़े से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस हिरासत में उसने बताया कि पत्नी किसी अन्य पुरुष से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। मना करने पर उसने हथौड़ा से मारने का प्रयास किया था।
ये भी पढ़ेंं - Diwali 2025: दिवाली पर फूलों की कीमतों में उछाल...200 रुपये किलो गेंदा, जानें कितना है कमल और गुलाब का दाम

Trending Videos
ये भी पढ़ेंं - Diwali 2025: दिवाली पर फूलों की कीमतों में उछाल...200 रुपये किलो गेंदा, जानें कितना है कमल और गुलाब का दाम
विज्ञापन
विज्ञापन
बेटे विषम गुप्ता ने बताया कि मां गौतमी गुप्ता (39) के 4 वर्ष से किसी व्यक्ति से अवैध संबंध थे। पिता पीसी गुप्ता ने कई बार मना किया मगर मां पर कोई असर नहीं पड़ा। रविवार को दोपहर के समय पिता घर पहुंचे तो मां किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं। मना करने पर नहीं मानी और हथौड़ा उठाकर पिता को मारने की कोशिश की। पिता किसी तरह बच गए, उनके कान के पास थोड़ी सी चोट लग गई। यह देखकर पिता ने गुस्से में मां के हाथ से हथौड़ा छीन लिया और उनको जमीन पर पटककर एक प्रहार किया। हथौड़ा लगते ही मां छटपटाने लगी तो एक के बाद एक कई बार उनके सिर में हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ेंं - Agra News: नेग मांगने पर किन्नरों में भिड़ंत, गोलियां चलीं...बाल-बाल बच गई रानी, पुलिस जांच में जुटी
ये भी पढ़ेंं - Agra News: नेग मांगने पर किन्नरों में भिड़ंत, गोलियां चलीं...बाल-बाल बच गई रानी, पुलिस जांच में जुटी
सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिजन की ओर से जो तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंं - UP: राॅ का एजेंट बनकर मांगी 10 लाख की चाैथ, कंपनी डायरेक्टर को दी जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ेंं - UP: राॅ का एजेंट बनकर मांगी 10 लाख की चाैथ, कंपनी डायरेक्टर को दी जान से मारने की धमकी
कोतवाली पहुंची बेटी बोली, प्लीज बचा लो...मम्मी को पापा मार देंगे
जीटी रोड पर कोतवाली कार्यालय के सामने रहने वाले व्यक्ति ने जब पत्नी पर हथौड़े का पहला प्रहार किया तो बेटी डरकर भागते हुए सीधे कोतवाली पहुंची। कहा कि पुलिस अंकल प्लीज मां को बचा लो, उन्हें पापा मार देंगे। कोतवाली के सामने रहने वाली करीब 15 वर्षीय ओसी गुप्ता ने बताया कि मां गौतमी और पिता पीसी गुप्ता के बीच रविवार की दोपहर को पहले कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद बात बढ़ी तो वाद-विवाद होने लगा।
जीटी रोड पर कोतवाली कार्यालय के सामने रहने वाले व्यक्ति ने जब पत्नी पर हथौड़े का पहला प्रहार किया तो बेटी डरकर भागते हुए सीधे कोतवाली पहुंची। कहा कि पुलिस अंकल प्लीज मां को बचा लो, उन्हें पापा मार देंगे। कोतवाली के सामने रहने वाली करीब 15 वर्षीय ओसी गुप्ता ने बताया कि मां गौतमी और पिता पीसी गुप्ता के बीच रविवार की दोपहर को पहले कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद बात बढ़ी तो वाद-विवाद होने लगा।
यह देखकर उसने दोनों लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। इसी बीच पहले मां ने पापा पर फिर पापा ने मां के ऊपर हथौड़े से प्रहार करना शुरू कर दिया। यह देखकर घबरा गई और भागती हुई कोतवाली नगर कार्यालय पहुंच गई। वहां पुलिस को घटना के बारे में बताते हुए मां को बचाने का अनुरोध किया। यह सुनते ही पुलिस के जवान दौड़कर सामने वाले मकान में पहुंचे। पुलिस को देख पीसी गुप्ता के हाथ से हथौड़ा छूट गया।