{"_id":"6755261e3f51094c4c065d7a","slug":"clever-husband-left-his-pregnant-wife-at-her-parents-house-even-police-surprised-to-hear-reason-2024-12-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: चालाक पति की ऐसी करतूत, गर्भवती पत्नी को छोड़ आया मायके...वजह सुन पुलिस का भी ठनक गया माथा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: चालाक पति की ऐसी करतूत, गर्भवती पत्नी को छोड़ आया मायके...वजह सुन पुलिस का भी ठनक गया माथा
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sun, 08 Dec 2024 10:22 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में पुलिस के सामने पति और पत्नी के बीच हुआ विवाद का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पत्नी ने बताया कि प्रसव से ठीक पहले पति उसे मायके छोड़कर चला गया। इसकी पीछे की पत्नी ने ऐसी वजह बताई, जिसे सुन पुलिस भी सन्न रह गई।

पति-पत्नी में विवाद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में प्रसव खर्च बचाने के चक्कर में एक पति ने पत्नी को बहाने से मायके छोड़ दिया। जब वापस लेने नहीं पहुंचा तो पत्नी पुलिस के पास पहुंच गई। शिकायत पर मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। शनिवार को दोनों पक्षों की काउंसिलिंग कर समझौता कराया गया।
ये भी पढ़ें - UP: पत्नी की हत्या...फिर दो बेटियों का भी गला घोंट मार डाला, बेरहम पति ने इसलिए खत्म कर दिया अपना पूरा परिवार

Trending Videos
ये भी पढ़ें - UP: पत्नी की हत्या...फिर दो बेटियों का भी गला घोंट मार डाला, बेरहम पति ने इसलिए खत्म कर दिया अपना पूरा परिवार
विज्ञापन
विज्ञापन
एक साल पहले हुई थी शादी
शादी एक साल पहले हुई थी। पत्नी ने आरोप लगाया कि गर्भवती होने पर पति ने प्रसव खर्च बचाने का प्लान बनाया। छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने लगा। पूछने पर झगड़े का कारण भी नहीं बताता था। एक महीने पहले बहाने से मायके छोड़ गया। वापसी के लिए फोन करने पर नया बहाना बना देता था। शक होने पर पुलिस से शिकायत की गई।
ये भी पढ़ें - पूर्व सैनिक बना शैतान: अस्मत बचाने को होटल की बालकनी से कूदी किशोरी, हैवानियत में पत्नी ने भी दिया साथ
शादी एक साल पहले हुई थी। पत्नी ने आरोप लगाया कि गर्भवती होने पर पति ने प्रसव खर्च बचाने का प्लान बनाया। छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने लगा। पूछने पर झगड़े का कारण भी नहीं बताता था। एक महीने पहले बहाने से मायके छोड़ गया। वापसी के लिए फोन करने पर नया बहाना बना देता था। शक होने पर पुलिस से शिकायत की गई।
ये भी पढ़ें - पूर्व सैनिक बना शैतान: अस्मत बचाने को होटल की बालकनी से कूदी किशोरी, हैवानियत में पत्नी ने भी दिया साथ
इस शर्त पर हुआ समझौता
ये मामला पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद दोनों को परिवार परामर्श केन्द्र बुलाया गया। यहां दोनों के बीच बातचीत कराई गई। काउंसलर के समझाने पर पति को अपनी गलती का एहसास हुआ और वो पत्नी को साथ ले जाने के लिए राजी हो गया।
ये मामला पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद दोनों को परिवार परामर्श केन्द्र बुलाया गया। यहां दोनों के बीच बातचीत कराई गई। काउंसलर के समझाने पर पति को अपनी गलती का एहसास हुआ और वो पत्नी को साथ ले जाने के लिए राजी हो गया।