कंटेनर ने उड़ाए दो ऑटो: खून से लाल हुई सड़क, इधर-उधर बिखरी थी पांच लाशें; हादसे का मंजर देखकर कांप गए लोग
दर्दनाक हादसे का मंजर देखकर लोगों के दिल कांप गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक तेज धमाका हुआ। उनकी नजर गई तो ऑटो हवा में उछलते हुए दिखाई दिए। एक महिला ऑटो से निकलकर कंटनेर के आगे गिर गई मगर उसकी जान बच गई।
विस्तार
आगरा-जलेसर मार्ग पर शनिवार पूर्वाह्न 11:30 बजे नशे में करीब 80 किमी. की रफ्तार से कंटेनर दौड़ा रहे चालक ने सवारियों से भरे दो ऑटो में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ऑटो हवा में उछलकर सड़क किनारे बने गड्ढों में पेड़ों के बीच जा गिरे। एक ऑटो में सवार पांच श्रद्धालुओं और चालक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए। वहीं दूसरे ऑटो में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ऑटो हवा में उछलते हुए दिखाई दिया
दर्दनाक हादसे का मंजर देखकर लोगों के दिल कांप गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक तेज धमाका हुआ। उनकी नजर गई तो ऑटो हवा में उछलते हुए दिखाई दिए। एक महिला ऑटो से निकलकर कंटनेर के आगे गिर गई मगर उसकी जान बच गई। पहले टकराए ऑटो में सवार आठ लोग फंस गए। घायलों की चीखपुकार सुनकर सभी लोग दौड़ पड़े। ऑटो में फंसे लोगों में किसी के सिर से खून निकल रहा था तो किसी के हाथ-पैरों में लोहे की सरिया घुसी हुई थी। सड़क पर भी खून ही खून बिखरा था। किसी तरह लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
दोनों ऑटो उछलकर गड्ढों में जा गिरे
हरी मोहन और सुशील राजपूत ने बताया कि वे नगला चंदन गांव में अपनी खाद-बीज की दुकान पर बैठे हुए थे। तभी जलेसर की ओर से एक कंटेनर आता दिखाई दिया, जो अनियंत्रित हो रहा था। आरोप है कि कंटेनर चालक शराब के नशे में था और वाहन को ठीक से नियंत्रित नहीं कर पा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे सवारियों से भरे दोनों ऑटो को चालक ने गलत दिशा में जाकर टक्कर मार दी। तेज धमाके के साथ दोनों ऑटो उछलकर गड्ढों में जा गिरे।
कपड़े खून से सन गए
वहीं पास में ही खड़े अभय कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सबसे पहले घायलों को ऑटो से बाहर निकालना शुरू किया। घायलों को निकालते समय उनके कपड़े खून से सन गए थे। हादसे के बाद मृतकों का सामान बिखर गया। इनमें गंगाजल से भरी केन भी शामिल थीं। यह घटनास्थल पर ही पड़ी हुई थीं। मृतकों के चप्पल-जूते और अन्य सामान भी था।
हादसे के बाद लगा जाम
आगरा-जलेसर मार्ग पर हुए भीषण हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। घायलों और मृतकों को अस्पताल भेजने के बाद जाम खुलवाया। इसी दौरान कुछ बाइक सवार बिना हेलमेट और तीन सवारी बैठाकर निकलते दिखाई दिए। पुलिस ने बिना हेलमेट और तीन सवारी वाले कई बाइक सवारों के चालान काटे।
विधायक ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा
हादसे की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह से हादसे की जानकारी ली। विधायक ने बताया कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद दिलाई जाएगी।
