{"_id":"692a5ee9457f518424094fb9","slug":"court-to-hear-case-against-kangana-ranaut-today-over-remarks-on-farmers-and-mahatma-gandhi-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: कंगना रणौत के खिलाफ केस में आज अहम सुनवाई, रिवीजन किया गया था स्वीकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कंगना रणौत के खिलाफ केस में आज अहम सुनवाई, रिवीजन किया गया था स्वीकार
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 29 Nov 2025 08:18 AM IST
विज्ञापन
सार
किसानों पर अपमानजनक टिप्पणी के मामले में राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सांसद कंगना रणौत के खिलाफ अदालत में वाद दायर किया था।
सांसद कंगना रणौत
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत के खिलाफ केस में शनिवार को अदालत में सुनवाई होगी। पिछली तारीख पर विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए लोकेश कुमार ने रिवीजन को स्वीकार किया था।
कोर्ट ने माना है कि पहले के आदेश में प्रावधानों की अनदेखी हुई थी। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर 2024 को सांसद कंगना रणौत के खिलाफ अदालत में वाद दायर किया था। आरोप लगाया था कि सांसद ने 26 अगस्त 2024 को अपने बयान में किसानों पर अपमानजनक टिप्पणी की। जिससे उनकी और लाखों किसानों की भावनाएं आहत हुईं। महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया था।
अधीनस्थ न्यायालय ने 6 मई 2025 को परिवाद खारिज कर दिया था। वादी अधिवक्ता ने आदेश के खिलाफ सत्र न्यायालय में रिवीजन किया रिवीजन की सुनवाई में अदालत ने पाया कि 6 मई 2025 को पारित हुए आदेश में धारा 225 (1) बीएनएसएस के प्रावधान की अनदेखी हुई थी। इस पर याचिका स्वीकार करने के आदेश दे दिए। केस में शनिवार को सुनवाई होगी।
Trending Videos
कोर्ट ने माना है कि पहले के आदेश में प्रावधानों की अनदेखी हुई थी। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर 2024 को सांसद कंगना रणौत के खिलाफ अदालत में वाद दायर किया था। आरोप लगाया था कि सांसद ने 26 अगस्त 2024 को अपने बयान में किसानों पर अपमानजनक टिप्पणी की। जिससे उनकी और लाखों किसानों की भावनाएं आहत हुईं। महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधीनस्थ न्यायालय ने 6 मई 2025 को परिवाद खारिज कर दिया था। वादी अधिवक्ता ने आदेश के खिलाफ सत्र न्यायालय में रिवीजन किया रिवीजन की सुनवाई में अदालत ने पाया कि 6 मई 2025 को पारित हुए आदेश में धारा 225 (1) बीएनएसएस के प्रावधान की अनदेखी हुई थी। इस पर याचिका स्वीकार करने के आदेश दे दिए। केस में शनिवार को सुनवाई होगी।