सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   history-sheeter opened fire, two brothers were injured in agra

Agra News: हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग चलाईं गालियां...दो भाई घायल, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा Published by: अरुन पाराशर Updated Sun, 11 Jan 2026 11:48 PM IST
विज्ञापन
सार

आगरा के शाहगंज क्षेत्र में रविवार रात गोली चलने से दहशत फैल गई। मारपीट के बाद हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग का आरोप है। गोली लगने से दो भाई घायल हो गए।

history-sheeter opened fire, two brothers were injured in agra
हमले में घायल युवक। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा के थाना शाहगंज के इंद्रा नगर में रविवार रात 8 बजे घर के बाहर युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर वीपी उर्फ विनय ने साथियों संग दो भाइयों के साथ मारपीट की। परिजन के बचाने के लिए आने पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। गोली लगने से दो भाई घायल हो गए। हमले के बाद आरोपी भाग निकला। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। घायलों को एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर है। डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है।
Trending Videos


घटना रात तकरीबन आठ बजे की है। इंद्रा नगर निवासी सनी उर्फ तरुण, राघवेंद्र और सतेंद्र चचेरे भाई हैं। तरुण ने बताया कि उसका बच्चा कई दिन से अस्पताल में भर्ती था। रविवार को बच्चे को छुट्टी मिली थी। उसे घर लेकर आए थे। वह बच्चे के लिए कुछ सामान खरीदने के लिए घर से बाहर आया था। गली के मोड़ पर भाई राघवेंद्र बाइक लेकर खड़ा हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन


तभी एक कोरियर कंपनी का कर्मचारी आया। उसने फोन किया। तभी दो युवक आ गए। उन्होंने किसी से फोन पर बात की। कहा कि यहां पर दो कोरियर वाले खड़े हुए हैं। यह सुनने के बाद राघवेंद्र ने मना किया। कहा कि वह कोरियर वाला नहीं है। क्षेत्र में ही थाना शाहगंज का हिस्ट्रीशीटर वीपी उर्फ विनय भी रहता है। युवक वीपी का नाम लेकर धमकाने लगे। यह सुनकर राघवेंद्र और तरुण विरोध करने लगे।

युवकों ने अपने 4-5 साथी बुला लिए। उन्होंने तरुण को पीटना शुरू कर दिया। राघवेंद्र ने बचाने का प्रयास किया तो उसे भी पीटा। चीखपुकार सुनकर तरुण के परिजन आ गए। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। यह देखकर हमलावर युवक भाग गए। परिवार के लोग अभी बात ही कर रहे थे कि वीपी और उसके साथी आ गए। उन्होंने आते ही फायरिंग शुरू कर दी। 
इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। राघवेंद्र के हाथ और सत्येंद्र की जांघ व हाथ में गोली लगने से घायल हो गए। बाकी लोगों ने छिपकर अपनी जान बचाई। फायरिंग की आवाज सुनकर घरों से लोग निकल आए। हिस्ट्रीशीटर साथियों संग भाग निकला। उधर, परिजन ने आनन-फानन में घायल सतेंद्र और राघवेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर एसीपी लोहामंडी गाैरव सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेश पाल गिरि फोर्स के साथ पहुंच गए।

परिवार में हैं रिटायर्ड दरोगा
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि राघवेंद्र के एक रिश्तेदार रिटायर्ड दरोगा हैं। वहीं तरुण परीक्षा की तैयारी कर रहा है। घटना से पूरा परिवार दहशत में हैं। पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उधर, डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर वीपी उर्फ विनय पर फायरिंग का आरोप है। घायल पक्ष से तहरीर देने के लिए कहा गया है। इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। वह घर से भाग गया है। घटना में जितने भी लोग शामिल होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

नशे की हालत में थे घायल युवक
एसीपी लोहामंडी गाैरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने जब घायलों से बात की तो वो नशे की हालत में थे। वह ठीक से कुछ नहीं बता पा रहे थे। आशंका यह है भी है कि दोनों गुट के युवक गली में खड़े होंगे। उनमें कहासुनी होने के बाद विवाद हुआ। इसके बाद ही फायरिंग की गई। दोनों युवकों के हाथ और जांघ में गोली लगी है। दूसरे बिंदु पर भी जांच की जा रही है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed