{"_id":"6963df79c0025742bf0404b8","slug":"up-school-closed-schools-up-to-class-12-closed-due-to-cold-weather-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"School Closed: स्कूलों की छुट्टी का नया आदेश...इस जिले में बंद रहेंगे 12वीं तक के विद्यालय, जानें कब खुलेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
School Closed: स्कूलों की छुट्टी का नया आदेश...इस जिले में बंद रहेंगे 12वीं तक के विद्यालय, जानें कब खुलेंगे
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:06 PM IST
विज्ञापन
सार
UP School Holidays: शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने 12वीं तक के स्कूलों का अवकाश बढ़ा दिया है। ऐसे में यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के सभी विद्यालय बंद रहेंगे।
School Closed News
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सर्दी का प्रकोप है। ठंड और गलन ने जनजीवन बेहाल कर रखा है। ऐसे मौसम में स्कूल जाने वाले छात्रों को जिला प्रशासन की ओर से बड़ी राहत दी गई है। यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के 12वीं कक्षा तक के विद्यालय 13 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शून्य दृश्यता और घने कोहरे की आशंका के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 12 और 13 जनवरी को बंद रहेंगे। हालांकि स्पष्ट किया गया है कि जिन विद्यालयों में प्री बोर्ड एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी चल रही है, वह जारी रहेगी।
Trending Videos
जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शून्य दृश्यता और घने कोहरे की आशंका के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 12 और 13 जनवरी को बंद रहेंगे। हालांकि स्पष्ट किया गया है कि जिन विद्यालयों में प्री बोर्ड एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी चल रही है, वह जारी रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, कड़ाके की ठंड के बीच विभाग के आदेश के बाद स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने के मैसेज भेजने भी शुरू कर दिए। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही मौसम विज्ञान विभाग ने 12 व 13 जनवरी को घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।