{"_id":"6906479dcb92d9545504b308","slug":"crowds-of-tourists-flock-to-taj-mahal-in-agra-2025-11-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Taj Mahal: ताजमहल पर उमड़ा सैलानियों का हुजूम...पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद बढ़ी भीड़, 50 हजार ने देखा स्मारक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Taj Mahal: ताजमहल पर उमड़ा सैलानियों का हुजूम...पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद बढ़ी भीड़, 50 हजार ने देखा स्मारक
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 01 Nov 2025 11:17 PM IST
सार
ताजमहल देखने के लिए शनिवार को सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा। टिकट विंडो पर दिनभर पर्यटकों की भीड़ रही। दोपहर में पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद ताज पर सैलानियों का दबाव और बढ़ गया।
विज्ञापन
ताजमहल
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते ताजमहल पर 50 हजार से ज्यादा सैलानी आए। ताज पर ऑनलाइन और ऑफलाइन कुल 32,622 टिकट बिके, जिसमें ऑफलाइन 18509 टिकट और ऑनलाइन 14113 टिकट बिके।
ताजमहल में 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क है। ऐसे में 32 हजार से ज्यादा लोगों ने टिकट से और अन्य नि:शुल्क प्रवेश करने पहुंचे। मुख्य गुंबद पर 2337 पर्यटकाें ने 200 रुपये का शुल्क देकर शाहजहां मुमताज की कब्रें देखीं। पुलिस भर्ती के कारण दोपहर बाद ताज पर भीड़ बढ़ गई।
अभ्यर्थियों ने परीक्षा के बाद ताज देखा। पश्चिमी गेट की दुकानों और लॉकर के पास बड़ी संख्या में बैग रखे नजर आए। परीक्षा में आए युवाओं के कारण पश्चिमी गेट पर करीब 14 हजार पर्यटक आए, जबकि पूर्वी गेट से 4600 से प्रवेश किया। पश्चिमी गेट पर लगभग तीन गुने से ज्यादा पर्यटकों का दबाव रहा।
Trending Videos
ताजमहल में 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क है। ऐसे में 32 हजार से ज्यादा लोगों ने टिकट से और अन्य नि:शुल्क प्रवेश करने पहुंचे। मुख्य गुंबद पर 2337 पर्यटकाें ने 200 रुपये का शुल्क देकर शाहजहां मुमताज की कब्रें देखीं। पुलिस भर्ती के कारण दोपहर बाद ताज पर भीड़ बढ़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभ्यर्थियों ने परीक्षा के बाद ताज देखा। पश्चिमी गेट की दुकानों और लॉकर के पास बड़ी संख्या में बैग रखे नजर आए। परीक्षा में आए युवाओं के कारण पश्चिमी गेट पर करीब 14 हजार पर्यटक आए, जबकि पूर्वी गेट से 4600 से प्रवेश किया। पश्चिमी गेट पर लगभग तीन गुने से ज्यादा पर्यटकों का दबाव रहा।
