{"_id":"6905efb2bb6d4b81c8086066","slug":"demand-to-ban-entry-with-cap-in-taj-mahal-2025-11-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: ताजमहल के अंदर टोपी पर रोक...हिंदूवादी संगठन ने इसलिए उठाई मांग, वायरल हुआ था वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ताजमहल के अंदर टोपी पर रोक...हिंदूवादी संगठन ने इसलिए उठाई मांग, वायरल हुआ था वीडियो
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 01 Nov 2025 05:02 PM IST
सार
ताजमहल में टोपी के साथ प्रवेश देने पर रोक की मांग की गई है। ये मांग करते हुए हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने एएसआई अधिकारी को ज्ञापन साैंपा है।
विज्ञापन
ज्ञापन साैंपते हिंदू संगठन के पदाधिकारी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
ताजमहल में टोपी पहनकर प्रवेश करने पर रोक लगाने की मांग की गई है। अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने माल रोड स्थित एएसआई कार्यालय पर यह मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। ताजमहल के बागीचे में एक व्यक्ति के नमाज अदा करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में रोष है।
हिंदू महासभा की मीरा राठौर ने कहा कि एएसआई ने अभी तक इस वीडियो का संज्ञान नहीं लिया है और न ही पर्यटक के खिलाफ कार्रवाई की गई। अगर सनातनी भगवा साफा या कपड़े पहनकर जाते हैं तो प्रवेश नहीं करने दिया जाता। सावन के महीने में मुख्य गुबंद पर पानी की बोतल ले जाने पर रोक लगा दी गई थी।
उसी तर्ज कोई पर्यटक टोपी पहनकर ताजमहल के अंदर नमाज अदा न कर दे, इसलिए टोपी को प्रवेश द्वार पर ही उतरवा लिया जाए।
Trending Videos
हिंदू महासभा की मीरा राठौर ने कहा कि एएसआई ने अभी तक इस वीडियो का संज्ञान नहीं लिया है और न ही पर्यटक के खिलाफ कार्रवाई की गई। अगर सनातनी भगवा साफा या कपड़े पहनकर जाते हैं तो प्रवेश नहीं करने दिया जाता। सावन के महीने में मुख्य गुबंद पर पानी की बोतल ले जाने पर रोक लगा दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसी तर्ज कोई पर्यटक टोपी पहनकर ताजमहल के अंदर नमाज अदा न कर दे, इसलिए टोपी को प्रवेश द्वार पर ही उतरवा लिया जाए।
