{"_id":"68edc6911611ce4a110dbf44","slug":"diwali-2025-20-or-21-october-when-deepawali-celebrate-govardhan-puja-on-21-22-october-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Diwali 2025 Date: दो दिन होगी गोवर्धन पूजा...20 या 21 अक्तूबर, जानें कब मनाई जाएगी दिवाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Diwali 2025 Date: दो दिन होगी गोवर्धन पूजा...20 या 21 अक्तूबर, जानें कब मनाई जाएगी दिवाली
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 14 Oct 2025 09:12 AM IST
विज्ञापन
सार
दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक अमावस्या को मनाया जाता है। इस साल दो अमावस्या है, जिसकी वजह से दिवाली की तिथी को लेकर असमंजस की स्थिती बनी हुई है।

दिवाली
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
दिवाली में अब एक सप्ताह का समय भी शेष नहीं है। लेकिन इन सबके बीच पांच दिवसीय दीपोत्सव में बड़ी दिवाली किस दिन मनाई जाएगी, इसे लेकर शहर में भ्रम की स्थिति है। इस संबंध में शहर के पूजा आदि कर्मकांड कराने वाले ब्राह्मणों की एक बैठक बीते दिनों संपन्न हुई। जिसमें सर्व सम्मिति से 20 अक्तूबर को दिवाली मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं गोवर्धन पूजा 21 और 22 दोनों दिन किया जा सकेगा।
23 अक्तूबर भाई दूज
ज्योतिषाचार्य पं. सुभाष शास्त्री ने बताया कि 20 अक्तूबर को अमावस्या दोपहर 3.45 मिनट से शुरू हो रही है, जो अगले दिन शाम 5.55 मिनट तक रहेगा। क्योंकि गोवर्धन पूजा शाम को की जाती है इसलिए 21 और 22 को गोवर्धन पूजा की जाएगी। जबकि भैया दूज का पर्व 23 अक्तूबर को मनाया जाएगा।
तारीख पर्व
18 अक्तूबर धनतेरस
19 अक्तूबर नरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली)
20 अक्तूबर दिवाली
21 अक्तूबर गोवर्धन पूजा
22 अक्तूबर गोवर्धन पूजा

23 अक्तूबर भाई दूज
ज्योतिषाचार्य पं. सुभाष शास्त्री ने बताया कि 20 अक्तूबर को अमावस्या दोपहर 3.45 मिनट से शुरू हो रही है, जो अगले दिन शाम 5.55 मिनट तक रहेगा। क्योंकि गोवर्धन पूजा शाम को की जाती है इसलिए 21 और 22 को गोवर्धन पूजा की जाएगी। जबकि भैया दूज का पर्व 23 अक्तूबर को मनाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
तारीख पर्व
18 अक्तूबर धनतेरस
19 अक्तूबर नरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली)
20 अक्तूबर दिवाली
21 अक्तूबर गोवर्धन पूजा
22 अक्तूबर गोवर्धन पूजा