{"_id":"693b991b81f189f15303595a","slug":"elderly-tourist-lost-in-taj-mahal-crowd-reunited-with-family-in-just-30-minutes-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: ताजमहल में भीड़ के बीच बिछड़ गए बुजुर्ग, पुलिस ने सिर्फ 30 मिनट में खोज निकाले घरवाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ताजमहल में भीड़ के बीच बिछड़ गए बुजुर्ग, पुलिस ने सिर्फ 30 मिनट में खोज निकाले घरवाले
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 12 Dec 2025 09:54 AM IST
सार
ताज पर अपनों से बिछड़े बुजुर्ग को पुलिस ने 30 मिनट में मिलवा दिया। इसके बाद बुजुर्ग और परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया।
विज्ञापन
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के 62 वर्षीय पर्यटक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
ताजमहल घूमने आए महाराष्ट्र के ठाणे जिले के 62 वर्षीय पर्यटक तुकाराम जयराम बृहस्पतिवार को अत्यधिक भीड़ के चलते अपने परिजनों से बिछड़ गए। ताजमहल के पश्चिमी गेट से बाहर निकलते समय परिवारजन आरके बैरियर की ओर चले गए, जबकि तुकाराम नीम तिराहा की तरफ पहुंच गए। परिजनों ने इसकी सूचना थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को दी।
टीम प्रभारी ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सीसीटीवी फुटेज, आरटी सेट मैसेज और रेडियो अनाउंसमेंट के जरिए तलाश अभियान शुरू कराया। कुछ समय बाद ही पुलिस टीम ने तुकाराम को खोजकर उनके परिजनों से मिला दिया।
Trending Videos
टीम प्रभारी ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सीसीटीवी फुटेज, आरटी सेट मैसेज और रेडियो अनाउंसमेंट के जरिए तलाश अभियान शुरू कराया। कुछ समय बाद ही पुलिस टीम ने तुकाराम को खोजकर उनके परिजनों से मिला दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
