{"_id":"68f593e0843cf0856c016a3e","slug":"explosion-in-firecracker-warehouse-major-accident-in-etah-before-diwali-one-youth-died-2025-10-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पटाखा गोदाम में विस्फोट: दो दुकानों की उड़ गई छत, आंखों के सामने छा गई धुंध...युवक के उड़ गए चीथड़े; तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पटाखा गोदाम में विस्फोट: दो दुकानों की उड़ गई छत, आंखों के सामने छा गई धुंध...युवक के उड़ गए चीथड़े; तीन घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 20 Oct 2025 07:14 AM IST
विज्ञापन
सार
दिवाली से पहले एटा में भयानक हादसा हो गया। पटाखो गोदाम में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान हुए भीषण विस्फोट से दो दुकानों की छतें उड़ गईं। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।

पटाखा गोदाम में धमाका।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
एटा के करतला-आसपुर मार्ग पर रविवार को पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद आग लग गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और 3 घायल हुए हैं। धमाका इतना तेज था कि दो दुकानों की छत ही उड़ गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Trending Videos
यहां हुआ हादसा
गांव कनिकपुर थाना बागवाला निवासी घायल संजू के भाई पूरन सिंह ने बताया कि करतला चौराहे से आसपुर जाने वाले मार्ग पर पटाखों का भंडारण किया गया था। मार्केट गांव तालिमपुर खेरिया निवासी पूर्व प्रधान होतीलाल का है। यहां गांव कंसुरी निवासी चौकीदार रहीश खान ने अवैध रूप से पटाखा भंडारण किया था। इसी मार्केट में एक दूध की डेयरी व अन्य दुकानें हैं। रविवार को दोपहर के समय पहली मंजिल पर स्थित एक दुकान में रखे पटाखों के बीच आग लगने से धमाका हो गया। आतिशबाजी खरीदने आया भाई संजू गंभीर रूप से घायल हो गया। इसको वहां से उठाकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाए।
ये भी पढ़ें - मथुरा में रफ्तार का कहर: तेज गति से आ रहे कैंटर ने राहगीरों को रौंदा, एक किशोर की दर्दनाक मौत, चार लोग घायल
गांव कनिकपुर थाना बागवाला निवासी घायल संजू के भाई पूरन सिंह ने बताया कि करतला चौराहे से आसपुर जाने वाले मार्ग पर पटाखों का भंडारण किया गया था। मार्केट गांव तालिमपुर खेरिया निवासी पूर्व प्रधान होतीलाल का है। यहां गांव कंसुरी निवासी चौकीदार रहीश खान ने अवैध रूप से पटाखा भंडारण किया था। इसी मार्केट में एक दूध की डेयरी व अन्य दुकानें हैं। रविवार को दोपहर के समय पहली मंजिल पर स्थित एक दुकान में रखे पटाखों के बीच आग लगने से धमाका हो गया। आतिशबाजी खरीदने आया भाई संजू गंभीर रूप से घायल हो गया। इसको वहां से उठाकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाए।
ये भी पढ़ें - मथुरा में रफ्तार का कहर: तेज गति से आ रहे कैंटर ने राहगीरों को रौंदा, एक किशोर की दर्दनाक मौत, चार लोग घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
मच गई चीख पुकार
तब तक एक के बाद एक धमाके होने लगे और दो दुकानों की छत ध्वस्त हो गईं। यह देखकर आसपास के क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने देखा कि संजू के अलावा वहां अनमोल और रहीश व उसका बेटा नवी उर्फ नूर कहीं नहीं दिख रहे। इसके बाद 112 और 101 पर कॉल कर पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर थाना बागवाला के साथ ही मलावन की पुलिस भी पहुंच गई। सीएफओ प्रशांत राणा ने टीम के साथ मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया और मलबे में दबे नवी उर्फ नूर, रहीश खान व अनमोल को निकालकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भिजवाया।
ये भी पढ़ें - UP: ताजमहल देखने आई किशोरी की बिगड़ी तबीयत...बेहोश होकर गिर पड़ी, पुलिस ने बचाई जान; परिजनों ने जताया आभार
तब तक एक के बाद एक धमाके होने लगे और दो दुकानों की छत ध्वस्त हो गईं। यह देखकर आसपास के क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने देखा कि संजू के अलावा वहां अनमोल और रहीश व उसका बेटा नवी उर्फ नूर कहीं नहीं दिख रहे। इसके बाद 112 और 101 पर कॉल कर पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर थाना बागवाला के साथ ही मलावन की पुलिस भी पहुंच गई। सीएफओ प्रशांत राणा ने टीम के साथ मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया और मलबे में दबे नवी उर्फ नूर, रहीश खान व अनमोल को निकालकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भिजवाया।
ये भी पढ़ें - UP: ताजमहल देखने आई किशोरी की बिगड़ी तबीयत...बेहोश होकर गिर पड़ी, पुलिस ने बचाई जान; परिजनों ने जताया आभार