{"_id":"68ed6341cebff366fb05f93e","slug":"former-hindu-mahasabha-spokesperson-jailed-for-asking-religion-of-henna-artistsformer-hindu-mahasabha-spokesperson-jailed-for-asking-religion-of-henna-artists-agra-news-c-25-1-agr1034-892468-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: मेहंदी लगाने वालों का धर्म पूछने पर फंसे संजय जाट, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजे जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: मेहंदी लगाने वालों का धर्म पूछने पर फंसे संजय जाट, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजे जेल
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Tue, 14 Oct 2025 08:40 AM IST
विज्ञापन
सार
हिंदू महासभा के पूर्व प्रवक्ता संजय जाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने करवाचौथ पर महिलाओं के हाथों में मेहंदी रचाने वालों का धर्म पूछा, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।

संजय जाट
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में करवाचाैथ पर महिलाओं को मेहंदी लगाने वालों का धर्म पूछने के मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा के पूर्व प्रवक्ता संजय जाट को पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
करवाचाैथ पर अखिल भारत हिंदू महासभा के नाम पर जिलाध्यक्ष मीरा राठाैर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अभियान चलाया था। न्यू आगरा और कमला नगर क्षेत्र में मेहंदी और अन्य स्टाल लगाने वालों को भगवा आईडी कार्ड दिए गए। इसके साथ ही अन्य स्टाल पर कार्य करने वाले मेहंदी लगाने वालों का धर्म पूछा था। उनसे आईडी मांगी थी।
आरोप है कि दूसरे समुदाय के मिलने पर अभद्रता की गई। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। जानकारी पर पुलिस हरकत में आई। रविवार को कमला नगर पुलिस ने महासभा के पूर्व प्रवक्ता संजय जाट को गिरफ्तार किया। एसीपी छत्ता पियूष कांत राय ने बताया कि संजय जाट के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई। उसे एसीपी सदर की कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। उन्होंने गलत तरीके से लोगों की आईडी ली। अभद्रता भी की गई।

करवाचाैथ पर अखिल भारत हिंदू महासभा के नाम पर जिलाध्यक्ष मीरा राठाैर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अभियान चलाया था। न्यू आगरा और कमला नगर क्षेत्र में मेहंदी और अन्य स्टाल लगाने वालों को भगवा आईडी कार्ड दिए गए। इसके साथ ही अन्य स्टाल पर कार्य करने वाले मेहंदी लगाने वालों का धर्म पूछा था। उनसे आईडी मांगी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि दूसरे समुदाय के मिलने पर अभद्रता की गई। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। जानकारी पर पुलिस हरकत में आई। रविवार को कमला नगर पुलिस ने महासभा के पूर्व प्रवक्ता संजय जाट को गिरफ्तार किया। एसीपी छत्ता पियूष कांत राय ने बताया कि संजय जाट के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई। उसे एसीपी सदर की कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। उन्होंने गलत तरीके से लोगों की आईडी ली। अभद्रता भी की गई।