{"_id":"5acf7ecb4f1c1b823d8b4b9d","slug":"hollywood-actress-ramble-vrindavan-and-adopt-a-child","type":"story","status":"publish","title_hn":" Hollywood की इस एक्ट्रेस ने भारत की संस्कृति से प्रभावित होकर वंदावन के एक बच्चे को लिया गोद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hollywood की इस एक्ट्रेस ने भारत की संस्कृति से प्रभावित होकर वंदावन के एक बच्चे को लिया गोद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला मथुरा
Updated Thu, 12 Apr 2018 10:56 PM IST
विज्ञापन

हॉलीबुड अभिनेत्री
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मैरी ऐग्रोपॉलस तीर्थनगरी वृंदावन पहुंचीं। गुरुवार को उन्होंने फूड फॉर लाइफ संस्था द्वारा संचालित संदीपनी मुनि स्कूल में पहुंचकर बच्चों के संग समय बिताया। उन्होंने बच्चों के साथ शिक्षकों से मिलकर करीब से ब्रज की व भारत की संस्कृति को जाना।
साथ ही उन्होंने भारतीय शिक्षा पद्धति की विशेषताओं को जानने के साथ विद्यालय के एक बच्चे को गोद लेने के साथ अन्य कई बच्चों को अपने साथी कलाकारों से भी गोद दिलवाया।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए अभिनेत्री मैरी ऐग्रोपॉलस ने बताया कि उन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत वर्ष 2009 में आई क्रिस कोलंबस द्वारा निर्देशित फिल्म आई लव यू बैथ कूपर से की।
जिसके बाद उन्होंने हंट टू किल, ए रिमार्केबल लाइफ आदि फिल्मों के साथ-साथ कल्ट, दी 100, हूमन टार्गेट, यूरिका जैसे टीवी शो में भी अपने अभिनय का जादू दिखाया।
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण और भारत को करीब से जानने की जिज्ञासा उन्हें बचपन से ही थी। फूड फॉर लाइफ संस्था के माध्यम से उन्हें श्रीकृष्ण और भारत को जानने का मौका मिला।
विज्ञापन
Trending Videos
साथ ही उन्होंने भारतीय शिक्षा पद्धति की विशेषताओं को जानने के साथ विद्यालय के एक बच्चे को गोद लेने के साथ अन्य कई बच्चों को अपने साथी कलाकारों से भी गोद दिलवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्रकारों से वार्ता करते हुए अभिनेत्री मैरी ऐग्रोपॉलस ने बताया कि उन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत वर्ष 2009 में आई क्रिस कोलंबस द्वारा निर्देशित फिल्म आई लव यू बैथ कूपर से की।
जिसके बाद उन्होंने हंट टू किल, ए रिमार्केबल लाइफ आदि फिल्मों के साथ-साथ कल्ट, दी 100, हूमन टार्गेट, यूरिका जैसे टीवी शो में भी अपने अभिनय का जादू दिखाया।
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण और भारत को करीब से जानने की जिज्ञासा उन्हें बचपन से ही थी। फूड फॉर लाइफ संस्था के माध्यम से उन्हें श्रीकृष्ण और भारत को जानने का मौका मिला।