{"_id":"677237c0bef796192201b639","slug":"husband-killed-his-wife-then-killed-himself-threat-that-became-reason-got-married-eight-months-ago-2024-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पति ने सुबह-सुबह किया पत्नी का कत्ल, फिर खुद की भी दे दी जान...वो धमकी जो बन गई वजह; आठ माह पहले हुई शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पति ने सुबह-सुबह किया पत्नी का कत्ल, फिर खुद की भी दे दी जान...वो धमकी जो बन गई वजह; आठ माह पहले हुई शादी
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 30 Dec 2024 11:33 AM IST
विज्ञापन
सार
शादी के आठ महीने बाद ही पति और पत्नी के बीच विवाद ऐसा हुआ कि परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद की भी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मौके पर पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के बाह में शादी के आठ महीने बाद ही पति ने पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने फंदे पर लटक कर खुद की जान दे दी। घर में एक साथ दो लाशें देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाह के बिजौली गांव में धीरज (24) का शव फंदे पर लटका मिला, जबकि पत्नी किरन (20) का शव बिस्तर पर पड़ा था। उसके सिर पर चोट के निशान थे। दंपती के शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं।

Trending Videos
बाह के बिजौली गांव में धीरज (24) का शव फंदे पर लटका मिला, जबकि पत्नी किरन (20) का शव बिस्तर पर पड़ा था। उसके सिर पर चोट के निशान थे। दंपती के शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि धीरज की शादी आठ महीने पहले ही फतेहाबाद के चमन पुरा गांव की किरन के साथ हुई थी। धीरज बेलदारी का काम करता था। धीरज और उसकी पत्नी किरन छत पर बने कमरे में रहते थे, जबकि बड़े बेटे राजेश की पत्नी अपनी सास गुड्डी देवी के साथ नीचे कमरे में रहती हैं।
गुड्डी देवी ने पुलिस को बताया कि दोनों रविवार रात को खाने के बाद सोए थे। दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। किरन मरने की धमकी देती रहती थी। मायके वालों को भी यह बात बताई थी। सोमवार सुबह तड़के जब शौच गई, तब भी दोनों को बतियाते सुना था। सुबह 9 बजे के करीब काम के लिए बुलाने मिस्त्री आया तो दरवाजा अंदर से बंद था।
पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर देख चीख निकल गई। एसओ बाह सुरेश चंद ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। मामले की जांच को पूछताछ की जा रही है। मायके वाले भी बुलाए हैं।