{"_id":"677c9d7f03c545bf240b64b3","slug":"imd-orange-alert-issued-next-three-days-will-be-filled-with-cold-and-sleet-2025-01-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Weather: अगले तीन दिन रहेगा गलन और सर्दी का सितम, ठिठुरने के लिए रहें तैयार...ऑरेंज अलर्ट जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Weather: अगले तीन दिन रहेगा गलन और सर्दी का सितम, ठिठुरने के लिए रहें तैयार...ऑरेंज अलर्ट जारी
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 07 Jan 2025 08:50 AM IST
सार
ठंड अभी और कहर ढाएगी। मौसम विभाग द्वारा की गई भविष्यवाणी के अनुसार अगले तीन दिन आगरा गलन और ठिठुरन की चपेट में है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
विज्ञापन
सर्दी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इन दिनों भीषण सर्दी का प्रकोप है। एक सप्ताह से तीव्र ठंड (कोल्ड डे टू सीवियर कोल्ड डे कंडीशन) पड़ रही है। सोमवार को लगातार सातवें दिन कोल्ड डे कंडीशन रही। दिन में सूरज तो निकला लेकिन धूप में तेजी नहीं थी। सर्द हवा ने कंपकंपी छुड़ा दी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिन सर्दी बढ़ती रहेगी। इसके बाद 11 जनवरी को एक बार फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं।
Trending Videos
दिसंबर के अंतिम दिन से शुरू हुआ ठंड का प्रकोप एक सप्ताह बाद भी जारी है। सोमवार को अधिकतम तापमान में 5.8 डिग्री की गिरावट आई और यह 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को रविवार की तुलना में 0.6 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आई। वहीं न्यूनतम तापमान भी 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा। कृषि विज्ञान केंद्र बिचपुरी के मौसम विज्ञानी डॉ. संदीप सिंह ने बताया कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर कम होने पर सर्दी अधिक महसूस होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर 4.6 डिग्री रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र ने अगले तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को घना कोहरा छाने के आसार हैं। वहीं बुधवार को घने कोहरे के साथ तीव्र ठंड पड़ने की संभावना है।
आज का तापमान
अधिकतम तापमान- 14.5
न्यूनतम तापमान- 9.9
सूर्योदय- 6:58
सूर्यास्त- 5:50
एक्यूआई- 86
अधिकतम तापमान- 14.5
न्यूनतम तापमान- 9.9
सूर्योदय- 6:58
सूर्यास्त- 5:50
एक्यूआई- 86
कोहरे ने बिगाड़ी रेलेवे की चाल
कोहरे के कारण यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। सोमवार को 28 ट्रेनें घंटों के विलंब से आगरा के स्टेशनों पर पहुंचीं। गीता जयंती एक्सप्रेस 10.30, सचखंड एक्सप्रेस 11.30 घंटे की देरी से आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची। यात्री सर्दी में परेशान रहे।
दक्षिण एक्सप्रेस 1.36 घंटे, मालवा एक्सप्रेस 1.35 घंटे, जबलपुर-निजामुद्दीन 1.30 घंटे, जीटी एक्सप्रेस 2.50 घंटे, गोंडवाना 4.30 घंटे, तेलंगाना 2.30 घंटे, आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस एक घंटे, आगरा फोर्ट अजमेर इंटरसिटी 4 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस 6.16 घंटे, श्रीधाम एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से आगरा पहुंची। डाउन की ओर से आने वाली मरुधर एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, पंजाब मेल, उत्कल श्रीधाम, सचखंड, कर्नाटक, केरला, भोपाल एक्सप्रेस, मुंबई राजधानी भी घंटों की देरी से आगरा पहुंचीं। ज्यादातर ट्रेनें 1-4 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। लंबी दूरी की गाड़ियां अधिक देरी से आ रही हैं।
कोहरे के कारण यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। सोमवार को 28 ट्रेनें घंटों के विलंब से आगरा के स्टेशनों पर पहुंचीं। गीता जयंती एक्सप्रेस 10.30, सचखंड एक्सप्रेस 11.30 घंटे की देरी से आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची। यात्री सर्दी में परेशान रहे।
दक्षिण एक्सप्रेस 1.36 घंटे, मालवा एक्सप्रेस 1.35 घंटे, जबलपुर-निजामुद्दीन 1.30 घंटे, जीटी एक्सप्रेस 2.50 घंटे, गोंडवाना 4.30 घंटे, तेलंगाना 2.30 घंटे, आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस एक घंटे, आगरा फोर्ट अजमेर इंटरसिटी 4 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस 6.16 घंटे, श्रीधाम एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से आगरा पहुंची। डाउन की ओर से आने वाली मरुधर एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, पंजाब मेल, उत्कल श्रीधाम, सचखंड, कर्नाटक, केरला, भोपाल एक्सप्रेस, मुंबई राजधानी भी घंटों की देरी से आगरा पहुंचीं। ज्यादातर ट्रेनें 1-4 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। लंबी दूरी की गाड़ियां अधिक देरी से आ रही हैं।
