{"_id":"6925f26020eab1c399030032","slug":"information-about-the-relief-scheme-was-given-to-consumers-by-going-door-to-door-kasganj-news-c-175-1-kas1003-139961-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को राहत योजना की जानकारी दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को राहत योजना की जानकारी दी
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन
फोटो08पटियाली में विद्युत बिल बकाया जमा करने को लेकर लोगों को जागरुक करते अवर अभियंता नीरज ग
विज्ञापन
कासगंज। बिजली बिल बकायेदारों और बिजली चोरी के मामलों में उपभोक्ताओं के लिए सरकार ने बड़ी राहत की घोषणा की है। नई राहत योजना आगामी 1 दिसंबर से लागू की जाएगी। इस दौरान गांव-गांव कैंप आयोजित किए जाएंगे। पटियाली विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता नीरज गौड़ ने कस्बे में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों को योजना की विस्तृत जानकारी दी तथा जगह-जगह पत्रक भी चस्पा कराए।
अवर अभियंता नीरज गौड़ ने बताया कि बकाया बिजली बिलों पर लगे ब्याज में 100 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी, जबकि मूलधन पर 25 प्रतिशत की रियायत मिलेगी। नियमित भुगतान करने वाले लेकिन किसी कारणवश बकायेदार हुए उपभोक्ताओं को 500 से 750 रुपये तक की आसान मासिक किस्तों में भुगतान की सुविधा दी जाएगी। इन किस्तों पर भी ब्याज पूरी तरह माफ रहेगा।
बिजली चोरी के मामलों में दर्ज उपभोक्ताओं के लिए भी राहत का प्रावधान योजना में किया गया है। ऐसे मामलों में लगाए गए जुर्माने पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। योजना तीन चरणों में तीन माह तक लागू रहेगी। इस अवधि में सभी विद्युत केंद्रों पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। अवर अभियंता ने क्षेत्र के पात्र उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कैंपों में पहुंचकर इस योजना का लाभ उठाएं।
Trending Videos
अवर अभियंता नीरज गौड़ ने बताया कि बकाया बिजली बिलों पर लगे ब्याज में 100 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी, जबकि मूलधन पर 25 प्रतिशत की रियायत मिलेगी। नियमित भुगतान करने वाले लेकिन किसी कारणवश बकायेदार हुए उपभोक्ताओं को 500 से 750 रुपये तक की आसान मासिक किस्तों में भुगतान की सुविधा दी जाएगी। इन किस्तों पर भी ब्याज पूरी तरह माफ रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजली चोरी के मामलों में दर्ज उपभोक्ताओं के लिए भी राहत का प्रावधान योजना में किया गया है। ऐसे मामलों में लगाए गए जुर्माने पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। योजना तीन चरणों में तीन माह तक लागू रहेगी। इस अवधि में सभी विद्युत केंद्रों पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। अवर अभियंता ने क्षेत्र के पात्र उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कैंपों में पहुंचकर इस योजना का लाभ उठाएं।