{"_id":"61fca57813853b3180106c54","slug":"ipl-2022-in-india-deepak-chahar-base-price","type":"story","status":"publish","title_hn":"आईपीएल 2022: नीलामी में दिखेगा दीपक चाहर की स्विंग का कमाल, ये हैं उपलब्धियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आईपीएल 2022: नीलामी में दिखेगा दीपक चाहर की स्विंग का कमाल, ये हैं उपलब्धियां
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Fri, 04 Feb 2022 09:33 AM IST
विज्ञापन
सार
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अशोक चोपड़ा के बयान के बाद ताजनगरी का बेटा सुर्खियों में आया है, लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें लगा सकती हैं दीपक पर ऊंची बोली।

दीपक चाहर
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी से पहले ताजनगरी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक चाहर सुर्खियों में हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि इस बार आईपीएल की नीलामी में दीपक चाहर की स्विंग का कमाल दिखेगा। दीपक को खरीदने के लिए टीमों में होड़ मचेगी। चोपड़ा ने यह बात अपने यू-ट्यूब चैनल में कही है। उनका मानना है कि आईपीएल में चाहर का रिकॉर्ड और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन इस बार आईपीएल की बोली में बड़ी कीमत दे सकता है। उनका कहना है कि नई गेंद के साथ तीन ओवर की गारंटी दीपक को दूसरे गेंदबाजों से अलग बनाती है।
आकाश चोपड़ा ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) उन पर बिड लगाएगी। हाल ही में आईपीएल में शामिल की गई दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए ऊंची बोली लगा सकती हैं। गौरतलब है कि बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगनी है।
दीपक चाहर की आईपीएल में उपलब्धियां:
कुल मैच: 63
कुल विकेट: 59
. सन 2016 में कोई विकेट नहीं।
. सन 2017 में एक विकेट लिया।
. सन 2018 में 10 विकेट लिए।
. सन 2019 में 22 विकेट लिए।
. सन 2020 में 12 विकेट लिए।
. सन 2021 में 14 विकेट लिए।
विज्ञापन
Trending Videos
आकाश चोपड़ा ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) उन पर बिड लगाएगी। हाल ही में आईपीएल में शामिल की गई दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए ऊंची बोली लगा सकती हैं। गौरतलब है कि बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीपक चाहर की आईपीएल में उपलब्धियां:
कुल मैच: 63
कुल विकेट: 59
. सन 2016 में कोई विकेट नहीं।
. सन 2017 में एक विकेट लिया।
. सन 2018 में 10 विकेट लिए।
. सन 2019 में 22 विकेट लिए।
. सन 2020 में 12 विकेट लिए।
. सन 2021 में 14 विकेट लिए।