{"_id":"6925de957dbdb68db0004bbb","slug":"ka-college-becomes-champion-in-best-physics-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-139989-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: शारीरिक सौष्ठव में केए महाविद्यालय बना चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: शारीरिक सौष्ठव में केए महाविद्यालय बना चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
फोटो32कासगंज में केए पीजी कॉलेज में आयोजित बेस्ट फिजीक प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी ।स्रोत:
विज्ञापन
कासगंज। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ की अंतर महाविद्यालय शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन केए पीजी कॉलेज में किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की।
महाविद्यालय शारीरिक शिक्षा और खेलकूद विभाग के विभागाध्यक्ष प्रवीण जादौन ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों ने सभी वर्गों में दमदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता 55 किग्रा वर्ग में निखिल कुमार, 60 किग्रा वर्ग में हार्दिक कपूर, 65 किग्रा वर्ग में हिम्मत, 70 किग्रा वर्ग में अंकित भास्कर, 75 किग्रा वर्ग में पवन यादव, 80 किग्रा वर्ग में प्रिंस, 100 किग्रा वर्ग में जैद, 100 किग्रा पल्स वर्ग में सुमित कुमार विजेता रहे।
महाविद्यालय की जीत के बाद परिसर में उत्सव का माहौल दिखा। विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में जंग बहादुर, पार्थ, लल्ला और अक्की शामिल रहे।
Trending Videos
महाविद्यालय शारीरिक शिक्षा और खेलकूद विभाग के विभागाध्यक्ष प्रवीण जादौन ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों ने सभी वर्गों में दमदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता 55 किग्रा वर्ग में निखिल कुमार, 60 किग्रा वर्ग में हार्दिक कपूर, 65 किग्रा वर्ग में हिम्मत, 70 किग्रा वर्ग में अंकित भास्कर, 75 किग्रा वर्ग में पवन यादव, 80 किग्रा वर्ग में प्रिंस, 100 किग्रा वर्ग में जैद, 100 किग्रा पल्स वर्ग में सुमित कुमार विजेता रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
महाविद्यालय की जीत के बाद परिसर में उत्सव का माहौल दिखा। विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में जंग बहादुर, पार्थ, लल्ला और अक्की शामिल रहे।