{"_id":"6889845dc5b5d5de9c09db1c","slug":"lady-doctor-from-agra-has-lodged-a-complaint-against-her-husband-at-the-police-station-2025-07-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: महिला चिकित्सक को पति ने इस कदर किया परेशान, थाने पहुंच गईं वो...पीड़ा सुनकर पुलिस भी हैरान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: महिला चिकित्सक को पति ने इस कदर किया परेशान, थाने पहुंच गईं वो...पीड़ा सुनकर पुलिस भी हैरान
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 30 Jul 2025 08:03 AM IST
विज्ञापन
सार
पति के उत्पीड़न से परेशान चिकित्सक पत्नी थाने पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि पति मारपीट करता है। कोर्ट में तलाक का मुकदमा चल रहा है, उसके बाद भी वो पीछे पड़ा है।

महिला चिकित्सक सांकेतिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा की महिला चिकित्सक ने पति पर मारपीट, शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर थाना ताजगंज में केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि पारिवारिक कलह से परेशान होकर वह पति से अलग रह रही हैं। अदालत में विवाह विच्छेद का मुकदमा भी चल रहा है। पति उनके घर आकर गालीगलौज कर मारपीट करता है।
शमसाबाद रोड निवासी चिकित्सक ने तहरीर में कहा कि पति से जिला परिवार न्यायालय में विवाह विच्छेद का मुकदमा चल रहा है। वह पारिवारिक कलह के कारण पति से अलग रह रही हैं। इसके बावजूद पति आए दिन उनके आवास पर आ जाता है। गालीगलौज करता है।
पीड़ित चिकित्सक ने बताया कि पति विरोध पर मारपीट करता है। वह पति के उत्पीड़न से तंग आ गई हैं। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
शमसाबाद रोड निवासी चिकित्सक ने तहरीर में कहा कि पति से जिला परिवार न्यायालय में विवाह विच्छेद का मुकदमा चल रहा है। वह पारिवारिक कलह के कारण पति से अलग रह रही हैं। इसके बावजूद पति आए दिन उनके आवास पर आ जाता है। गालीगलौज करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित चिकित्सक ने बताया कि पति विरोध पर मारपीट करता है। वह पति के उत्पीड़न से तंग आ गई हैं। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।