{"_id":"58261f8a4f1c1bf77eb3b457","slug":"mahesh-sharma","type":"story","status":"publish","title_hn":"ताज: दिसंबर में महताब बाग से शुरू होगा नाइटव्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ताज: दिसंबर में महताब बाग से शुरू होगा नाइटव्यू
ताज: दिसंबर में महताब बाग से शुरू होगा नाइटव्यू
Updated Sat, 12 Nov 2016 01:14 AM IST
विज्ञापन

ताजमहल
- फोटो : getty
विज्ञापन

Trending Videos
तीन साल से महताब बाग से ताजमहल दिखाने का वादा कर रहे केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री डा. महेश शर्मा ने दिसंबर से अब महताब बाग से नाइटव्यू शुरू करने का भरोसा दिलाया है। शुक्रवार को वह रात में महताब बाग पहुंचे और रात्रि दर्शन के लिए एएसआई द्वारा बनाए गए प्लेटफार्म और अन्य व्यवस्थाओं को देखा।
एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद डा. भुवन विक्रम के साथ महताब बाग में केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री डा. महेश शर्मा ने रात्रि दर्शन की व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने रात में समुचित रोशनी करने और सड़क बेहतर करने के निर्देश एएसआई को दिए हैं। प्लेटफार्म पर ताज की डायना बेंच की तरह एक बेंच लगवाने को भी कहा ताकि पर्यटन उसी तरह से यादगार फोटो खिंचवा सके। उन्होंने रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने और नाइट लाइफ के लिए कदम उठाने की जरूरत बताई। एडीफ सदस्य केसी जैन ने मांग की कि महताब बाग से रात्रि दर्शन का टिकट दिन के समान ही रखा जाए और यह कम से कम 15 दिन के लिए हो, लेकिन एएसआई ने इसे दस दिन तक सीमित करने का सुझाव दिया। केंद्रीय मंत्री ने हेरिटेज कारीडोर की सफाई और हरियाली के काम को जल्द कराए जाने के निर्देश एएसआई को दिए हैं।
नोट बदलने के काम में सहयोग दें लोग
डा. महेश शर्मा ने 500 और एक हजार रुपये के नोट बंद करने के फैसले को स्वागतयोग्य बताया और लोगों की इस बात के लिए सराहना की कि वह संयमित होकर बैंक से नोट बदल रहे हैं। उन्होंने ग्राहकों से जाली नोट खत्म करने की इस मुहिम में सहयोग की अपील की।
एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद डा. भुवन विक्रम के साथ महताब बाग में केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री डा. महेश शर्मा ने रात्रि दर्शन की व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने रात में समुचित रोशनी करने और सड़क बेहतर करने के निर्देश एएसआई को दिए हैं। प्लेटफार्म पर ताज की डायना बेंच की तरह एक बेंच लगवाने को भी कहा ताकि पर्यटन उसी तरह से यादगार फोटो खिंचवा सके। उन्होंने रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने और नाइट लाइफ के लिए कदम उठाने की जरूरत बताई। एडीफ सदस्य केसी जैन ने मांग की कि महताब बाग से रात्रि दर्शन का टिकट दिन के समान ही रखा जाए और यह कम से कम 15 दिन के लिए हो, लेकिन एएसआई ने इसे दस दिन तक सीमित करने का सुझाव दिया। केंद्रीय मंत्री ने हेरिटेज कारीडोर की सफाई और हरियाली के काम को जल्द कराए जाने के निर्देश एएसआई को दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नोट बदलने के काम में सहयोग दें लोग
डा. महेश शर्मा ने 500 और एक हजार रुपये के नोट बंद करने के फैसले को स्वागतयोग्य बताया और लोगों की इस बात के लिए सराहना की कि वह संयमित होकर बैंक से नोट बदल रहे हैं। उन्होंने ग्राहकों से जाली नोट खत्म करने की इस मुहिम में सहयोग की अपील की।